अंतरराष्ट्रीय

रूस ने बाताया- पाकिस्तान के साथ बढ़ेगा रक्षा सहयोग
30-Sep-2021 5:02 PM
रूस ने बाताया- पाकिस्तान के साथ बढ़ेगा रक्षा सहयोग

@trpresidency

 

रूस और पाकिस्तान के बीच क़रीबी बढ़ रही है. इसे भारत और रूस के रिश्तों में आई दूरियों के नतीजे के तौर पर भी देखा जा रहा है.

रूसी समाचार एजेंसी ताश के अनुसार रूसी और पाकिस्तानी रक्षा मंत्रालय ने इस बात की पुष्टि की है कि दोनों मुल्क रक्षा सहयोग बढ़ाने के लिए तैयार हैं. ताश के अनुसार बुधवार को रूसी उप-रक्षा मंत्री एलेक्जेंडर फ़ोमिन ने इस्लामाबाद में द्विपक्षीय सैन्य संपर्क समिति की एक बैठक में ये बात कही है.

फ़ोमिन ने कहा, ''वार्ता के दौरान दोनों पक्षों ने पारस्परिक हितों वाले संबंधों में हुई प्रगति की प्रशंसा की और सैन्य सहयोग बढ़ाने पर सहमत हुए हैं.''

ताश के अनुसार, रूस और पाकिस्तान में द्विपक्षीय रिश्तों को लेकर सरगर्मी बढ़ी है. फ़ोमिन ने कहा कि दोनों मुल्कों के बीच बढ़ते संबंध और रक्षा सहयोग क्षेत्रीय सुरक्षा के लिए काफ़ी अहम है.

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान उन कुछ मुल्कों में से एक है, जहाँ ने महामारी के बावजूद पूर्व-नियोजित कार्यक्रमों में कोई कटौती नहीं की. फ़ोमिन ने कहा कि पिछले कुछ सालों में दोनों देशों के रिश्तों में काफ़ी गति आई है और रक्षा सहयोग को लेकर अहम सहमति बनी है.

इससे पहले 14सितंबर को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अफ़ग़ानिस्तान में बदलते हालात को लेकर फ़ोन पर बात की थी.

एक महीने से भी कम समय में दोनों नेताओं के बीच दो बार फ़ोन पर बात हुई थी.

इससे पहले 25अगस्त को दोनों नेताओं के बीच फ़ोन पर बात हुई थी. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने पुतिन से हुई बातचीत पर एक बयान जारी कर कहा था कि दोनों राष्ट्राध्यक्षों के बीच एससीओ यानी शंघाई कोऑपरेशन ऑर्गेनाइज़ेशन में सहयोग बढ़ाने को लेकर बात हुई है.

इमरान ख़ान ने कहा था कि पाकिस्तान रूस से रिश्तों में गर्मजोशी लाने के लिए प्रतिबद्ध है. पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने कहा था कि व्यापार और निवेश के मामले में दोनों देशों के बीच व्यापक संभावनाएं हैं और पाकिस्तान रूस के साथ गैस पाइप लाइन प्रोजेक्ट जल्द ही पूरा करना चाहता है.

इसी साल अप्रैल महीने में रूस के विदेश मंत्री सर्गेइ लावरोफ़ पाकिस्तान गए थे. वहीं पिछले साल पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने रूस का दौरा किया था. सर्गेइ लावरोफ का पाकिस्तान दौरा पिछले नौ सालों में पहली बार किसी रूसी विदेश मंत्री का दौरा था.

सर्गेइ लावरोफ और पाकिस्तान के विदेश मंत्री की ओर से इस दौरे में एक साझा बयान जारी किया गया था. बयान में कहा गया था कि रूस पाकिस्तान को सैन्य आपूर्ति में भी मदद करेगा. इसके अलावा दोनों देशों के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास पर भी सहमति बनी थी. (bbc.com)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news