अंतरराष्ट्रीय

व्यापारिक प्रतिष्ठान अपने कर्मचारियों को वैक्सीन लगवाएं : बाइडेन
08-Oct-2021 11:30 AM
व्यापारिक प्रतिष्ठान अपने कर्मचारियों को वैक्सीन लगवाएं : बाइडेन

वाशिंगटन, 8 अक्टूबर | अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने बड़ी कंपनियों और अन्य संगठनों से सरकार के नए कोविड-19 टीकाकरण जनादेश को लागू करने का अनुरोध किया है। बाइडन ने गुरुवार को उपनगरीय शिकागो में वैक्सीन को बढ़ावा देने वाले एक कार्यक्रम में कहा, "ये आवश्यकताएं काम करती हैं .. ज्यादा लोग टीकाकरण कर रहे हैं। ज्यादा लोगों की जान बचाई जा रही है।"

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, बाइडन एल्क ग्रोव विलेज में गए, जहां उन्होंने क्लेको द्वारा चलाए जा रहे एक निर्माण स्थल का दौरा किया।

कंपनी ने गुरुवार को घोषणा की कि वह आगे बढ़ने वाले अपने कर्मचारियों के लिए टीकाकरण या परीक्षण आवश्यकता को लागू करेगी।

बाइडेन ने कहा, "हमें इस चीज को हराना है।"

बाइडेन ने पद संभालने के बाद महामारी से निपटने को प्राथमिकता दी। उन्होंने सितंबर में घोषणा की कि निजी क्षेत्र के कर्मचारियों के साथ-साथ स्वास्थ्य देखभाल कर्मचारियों और संघीय ठेकेदारों सहित 10 करोड़ अमेरिकियों के लिए नई संघीय वैक्सीन जरूरतों को पूरा किया जाए।

हालांकि, वैक्सीन जनादेश की रिपब्लिकन आलोचना कर रहे हैं। उनका तर्क है कि सरकार अपने खुद के चिकित्सा निर्णय लेने के लिए लोगों के अधिकारों को छीन रहे है।

यूएस सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (सीडीसी) के आंकड़ों से पता चला है कि गुरुवार तक अमेरिका की लगभग 56.2 प्रतिशत आबादी को पूरी तरह से टीका लगाया जा चुका है।(आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news