अंतरराष्ट्रीय

लेबनान को ब्लैकआउट का सामना करना पड़ा, बिजली स्टेशनों में ईंधन हुआ खत्म
10-Oct-2021 7:14 PM
लेबनान को ब्लैकआउट का सामना करना पड़ा, बिजली स्टेशनों में ईंधन हुआ खत्म

बेरूत, 10 अक्टूबर | लेबनान की बिजली ग्रिड पूरे देश में बंद हो गई है क्योंकि अल-जहरानी और दीर अम्मार के दो मुख्य बिजली स्टेशनों में ईंधन की कमी हो गई है। इसकी जानकारी स्थानीय समाचार वेबसाइट एलनाशरा ने दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने वेबसाइट के हवाले से बताया कि थर्मो इलेक्ट्रिक प्लांट शनिवार को जहरानी पावर स्टेशन पर रुक गया, जबकि डीर अम्मार प्लांट शुक्रवार को ईंधन की कमी के कारण बंद हो गया।

बताया जा रहा है कि कुछ दिनों तक बिजली गुल रहेगी।

शनिवार को, लेबनान की राज्य बिजली कंपनी ने अपनी चेतावनी को नवीनीकृत किया कि अगर सेंट्रल बैंक बिजली संयंत्रों को चलाने के लिए ईंधन तेल खरीदने में विफल रहता है तो देश को कुल ब्लैकआउट का सामना करना पड़ेगा।

लेबनान अपने वित्तीय संकट के कारण ईंधन की कमी से जूझ रहा है, जिसने हजारों व्यवसायों को अपने दरवाजे बंद करने के लिए मजबूर किया, जबकि अधिकांश नागरिक निजी जनरेटर पर निर्भर हैं।(आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news