अंतरराष्ट्रीय

इमरान ख़ान ने लोगों को बताया भारत में क्या हैं पेट्रोल के दाम
06-Nov-2021 4:01 PM
इमरान ख़ान ने लोगों को बताया भारत में क्या हैं पेट्रोल के दाम

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने शुक्रवार को दावा किया है कि पाकिस्तान में अभी भी पेट्रोल और डीज़ल की कीमतें क्षेत्रीय देशों की तुलना में सबसे कम हैं.

उन्होंने कहा, “भारत में भी इस समय पेट्रोल के दामों को लेकर विरोध किया जा रहा है. और पेट्रोल की कीमत 250 रुपये प्रति लीटर है. वहीं, बांग्लादेश में प्रति लीटर पेट्रोल के दाम 200 रुपये हैं. जबकि पाकिस्तान में सबसे कम 146 रुपये प्रति लीटर हैं.”

पाकिस्तानी अख़बार डॉन में प्रकाशित ख़बर के मुताबिक़, इमरान ख़ान ने ये बात एक जनसभा को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में तेल के दाम इतने कम इसलिए हैं क्योंकि सरकार ने अपने शुल्कों और करों को हटा लिया है.

ख़ान ने कहा कि तेल के दामों में बढ़त कोविड 19 महामारी की वजह से आई है क्योंकि महामारी के चलते लॉकडाउन, आपूर्ति में कमी, व्यापारों की बंदी, और ख़रीद-बिक्री में कमी देखने को मिली.

उन्होंने कहा, “(महामारी का) सबसे बड़ा असर तेल के दामों पर पड़ा जो पहले कम हुए और बीते तीन महीनों में तेल की कीमतें दोगुनी हो गयी है. और जब तेल के दाम बढ़ते हैं तो हर चीज़ के दाम बढ़ जाते हैं.” (bbc.com)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news