अंतरराष्ट्रीय

अमेरिकी संसद में पास हुआ राष्ट्रपति बाइडन का एक ख़रब डॉलर वाला विधेयक
06-Nov-2021 4:04 PM
अमेरिकी संसद में पास हुआ राष्ट्रपति बाइडन का एक ख़रब डॉलर वाला विधेयक

अमेरिकी कांग्रेस ने बुनियादी ढांचे के विकास के लिए एक खरब डॉलर के पैकेज को मंज़ूरी दे दी है.

इसे अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के लिए बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है. इस पैकेज पर राष्ट्रपति बाइडन के हस्ताक्षर के बाद ये क़ानून का रूप ले लेगा.

इस पैकेज के तहत 550 अरब डॉलर की राशि को अगले आठ सालों में हाईवे, सड़क और पुलों के निर्माण पर खर्च किया जाएगा. साथ ही शहर में परिवहन प्रणाली और यात्री रेल नेटवर्क को आधुनिक बनाया जाएगा.

हालांकि, इस समझौते में स्वच्छ पेजयल, तेज़ गति इंटरनेट और इलैक्ट्रिक वाहन चार्जिंग प्वाइंट का राष्ट्रव्यापी नेटवर्क शामिल नहीं है.

यह अमेरिकी सरकार का देश के बुनियादी ढांचे में दशकों में किया गया सबसे बड़ा निवेश है.

जो बाइडन ने एक बयान में कहा,"आज रात, हमने एक राष्ट्र के रूप में एक महत्वपूर्ण कदम आगे बढ़ाया है. अब से पीढ़ियां, लोग पीछे मुड़कर देखेंगे और जानेंगे कि ये वो समय है जब अमेरिका ने 21वीं सदी के लिए आर्थिक प्रतिस्पर्धा जीती थी." (bbc.com)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news