अंतरराष्ट्रीय

महामारी के बीच दक्षिण कोरिया का व्हिस्की आयात 70 प्रतिशत से अधिक बढ़ा
22-Nov-2021 1:10 PM
महामारी के बीच दक्षिण कोरिया का व्हिस्की आयात 70 प्रतिशत से अधिक बढ़ा

सियोल, 22 नवंबर| दक्षिण कोरिया से व्हिस्की का आयात साल के पहले 10 महीनों में 70 फीसदी से अधिक बढ़ गया है, क्योंकि कोरोना महामारी के बीच ज्यादा लोगों ने घर पर शराब पी है। यह जानकारी सोमवार को सामने आई। योनहाप न्यूज एजेंसी ने कोरिया सीमा शुल्क सेवा और स्थानीय शराब उद्योग के आंकड़ों के हवाले से कहा कि जनवरी-अक्टूबर की अवधि में आयात का मूल्य 9.321 करोड़ डॉलर था, जो एक साल पहले की तुलना में 73.1 प्रतिशत ज्यादा है।

यह 2014 के बाद से देश के व्हिस्की आयात में पहली वार्षिक बढ़ोतरी है।

उद्योग के सूत्रों ने इस वृद्धि को इस तथ्य के लिए जिम्मेदार ठहराया कि महामारी और उसके बाद के लॉकडाउन के बीच लोगों की बढ़ती संख्या घर पर शराब पी रही है।

दक्षिण कोरिया में 2007 से 26.46 करोड़ डॉलर के शिखर पर पहुंचने के बाद से व्हिस्की आयात मंदी के दौर से गुजर रहा था।

मंदी ने 2016 में देश के कठोर भ्रष्टाचार विरोधी कानून और 2018 में 52 घंटे के कार्य सप्ताह के कार्यान्वयन के बाद किया।

सख्त सामाजिक दूरी करने के उपाय भी जिम्मेदार रहे क्योंकि सियोल में कई बार बंद करने के लिए मजबूर किए गए।

आयात में उछाल से विदेशी व्हिस्की निर्माताओं की स्थानीय सहायक कंपनियों को इस साल बेहतर प्रदर्शन करने में मदद मिली।

पर्नोड रिकार्ड कोरिया ने भी वित्त वर्ष 2020 (जुलाई 2020-जून 2021) में अपना टर्नओवर 31.6 प्रतिशत सालाना आधार पर 10.1 करोड़ तक देखा गया, इसके परिचालन फायदे में 66.9 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई।

ब्रिटिश मादक पेय कंपनी डियाजियो पीएलसी की दक्षिण कोरियाई इकाई डियाजियो कोरिया कंपनी की बिक्री उसी वित्तीय वर्ष में 3.6 प्रतिशत कम हुई, लेकिन इसकी परिचालन आय 85 प्रतिशत बढ़ गई। (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news