अंतरराष्ट्रीय

गरी में कोरोना से 40,000 से ज्यादा मौतें हुई
12-Jan-2022 12:58 PM
गरी में कोरोना से 40,000 से ज्यादा मौतें हुई

बुडापेस्ट, 12 जनवरी| हंगरी में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 40,000 से ज्यादा हो गई है, जबकि अस्पतालों में गंभीर मामलों की संख्या कम हैं, यह जानकारी सरकार की कोरोना वायरस सूचना वेबसाइट ने दी है। देश में मंगलवार को 3,382 नए मामले सामने आए, जिससे कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1,300,994 हो गई है।

सरकार की वेबसाइट ने मंगलवार को कहा कि बीते 24 घंटे में कोरोना से 69 लोगों की मौत हुई है, जिससे देश में कुल मौतों का आंकड़ा बढ़कर 40,016 हो गया है, जबकि 1,147,818 लोग ठीक हो चुके हैं। वर्तमान में 2,932 मरीजों का इलाज अस्पतालों में चल रहा है, जिनमें से 274 वेंटिलेटर पर हैं।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, हंगरी में जुलाई 2021 की शुरूआत में मरने वालों की संख्या 30,000 थी।

स्वास्थ्य देखभाल के लिए जिम्मेदार मानव संसाधन मंत्री मिक्लोस कास्लर ने कहा कि महामारी की पांचवीं लहर के दौरान दैनिक संक्रमणों की संख्या 13,000 तक पहुंच सकती है, जबकि अस्पताल में भर्ती होने वालों की संख्या 8,000 से 9,000 के बीच हो सकती है और रोजाना लगभग 200 लोगों की कोरोना से जान जा सकती हैं।

कास्लर ने इंफो रेडियो को बताया कि वह वैक्सीन की चौथी खुराक की जरूरत के बारे में बिल्कुल निश्चित हैं और सरकार उस स्थिति के लिए तैयार है।

मंत्री ने कहा, तीसरे और चौथे टीके की खुराक के बीच लंबा गेप होना चाहिए, लेकिन यह निर्धारित करने के लिए और ज्यादा टेस्ट की जरूरत होगी कि वैक्सीन की चौथी खुराक कब दी जाएगी ।

सरकार की वेबसाइट के अनुसार, मंगलवार तक, 6,294,707 लोगों को कोरोना वैक्सीन की कम से कम पहली खुराक दी गई है और 6,033,675 लोगों को दोनों खुराकें दी गई हैं जबकि 3,292,175 लोगों को कोरोना की बूस्टर खुराक दी गई है।

हंगरी ने 5 से 11 साल के बच्चों का टीकाकरण शुरू कर दिया है। (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news