अंतरराष्ट्रीय

टेस्ला ने दिसंबर में 70,847 चीन निर्मित वाहन बेचे : रिपोर्ट
12-Jan-2022 1:05 PM
टेस्ला ने दिसंबर में 70,847 चीन निर्मित वाहन बेचे : रिपोर्ट

बीजिंग, 12 जनवरी | एलन मस्क के स्वामित्व वाली इलेक्ट्रिक वाहन कंपनी टेस्ला ने दिसंबर में रिकॉर्ड 70,847 चीन निर्मित वाहनों की बिक्री की है। एक नई रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है।

ऑटो-टेक वेबसाइट इलेक्ट्रेक के अनुसार, चाइना पैसेंजर कार एसोसिएशन (सीपीसीए) ने इस सप्ताह अपने नंबर जारी किए और दिखाया कि टेस्ला ने दिसंबर में चीन में निर्मित 70,847 वाहन बेचकर एक नया रिकॉर्ड बनाया।

विशाल बहुमत चीन में बेचा गया था और केवल 245 इकाइयों को अन्य बाजारों में निर्यात किया गया था।

गिगाफैक्ट्री शंघाई टेस्ला का निर्यात केंद्र बन गया है और इस तिमाही की शुरूआत में, अक्टूबर और नवंबर में ऑटोमेकर ने अंतरराष्ट्रीय बाजारों, विशेष रूप से यूरोप और एशिया के लिए वाहनों का उत्पादन किया और बाद में तिमाही में चीनी बाजार के लिए वाहनों के उत्पादन पर ध्यान केंद्रित किया।

रिपोर्ट में कहा गया है कि ये नई 70,847 इकाइयाँ चीन से आने वाले कुल 473,078 वाहनों को जोड़ती हैं या 2021 में टेस्ला के लिए चीन में बेची गईं।

रिपोर्ट के अनुसार, यह पिछले साल टेस्ला द्वारा डिलीवर किए गए 936,000 इलेक्ट्रिक वाहनों में से लगभग आधा है।

उन 473,000 वाहनों में से लगभग 160,000 को चीन के बाहर के बाजारों में निर्यात किया गया था। (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news