अंतरराष्ट्रीय

पाकिस्तान को 9/11 के पीड़ितों को मुआवजा देना चाहिए : क्रिस अलेक्जेंडर
18-Feb-2022 8:40 AM
पाकिस्तान को 9/11 के पीड़ितों को मुआवजा देना चाहिए : क्रिस अलेक्जेंडर

संजीव शर्मा

नई दिल्ली, 18 फरवरी। कनाडा के पूर्व मंत्री और राजनयिक क्रिस एलेक्जेंडर ने पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए कहा है कि उसे 9/11 के पीड़ितों को मुआवजा देना चाहिए, क्योंकि हमले की साजिश कराची में रची गई थी।

अफगानिस्तान में कनाडा के पूर्व राजदूत का कहना है कि अफगान संपत्ति युद्धग्रस्त देश के लोगों की है, पाकिस्तानियों की नहीं।

कनाडा के नागरिकता और आव्रजन मंत्री ने एक ट्वीट में कहा, "सेंट्रल बैंक ऑफ अफगानिस्तान की संपत्ति अफगानों की है - पाकिस्तानी सेना के आतंकवादी प्रॉक्सी या उनके पीड़ितों के लिए नहीं। पाकिस्तान को 9/11 के पीड़ितों को मुआवजा देना चाहिए - 2011 तक पाकिस्तान द्वारा संरक्षित एक नेता के तहत कराची में हमले की योजना बनाई।

अलेक्जेंडर ने कहा है कि कराची में 9/11 के हमलों की योजना पाकिस्तान द्वारा संरक्षित एक नेता द्वारा बनाई गई थी और इसलिए पाकिस्तान को 9/11 के आतंकी हमले के पीड़ितों को मुआवजा देना चाहिए।

संयुक्त राज्य अमेरिका ने घोषणा की है कि वह 9/11 पीड़ितों के लिए अफगानिस्तान के 7 अरब डॉलर के फंड का आधा हिस्सा देगा।

अलेक्जेंडर ने यह भी बताया कि धन अफगानों का है, न कि पाकिस्तानी सेना के आतंकवादी प्रॉक्सी का, जो तालिबान का हिमायती है।

एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार, इससे पहले, पाकिस्तान ने 9/11 के हमलों के पीड़ितों के लिए अमेरिका में रखी अफगान संपत्ति का आधा हिस्सा अलग रखने के अमेरिका के फैसले पर सवाल उठाया था और कहा था कि अफगान फंड का उपयोग अफगानिस्तान का संप्रभु निर्णय होना चाहिए।

रिपोर्ट में कहा गया है कि 9/11 के हमलों के पीड़ितों के परिवारों सहित कई लोगों सहित अमेरिका के भीतर भी इस फैसले की आलोचना की जा रही है और कहा जा रहा है कि अफगान फंड को अमेरिकी सरकार द्वारा मनमाने ढंग से इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए था।

पाक विदेश कार्यालय के प्रवक्ता असीम इफ्तिखार ने कहा, "पाकिस्तान ने अफगानिस्तान में मानवीय सहायता के लिए 3.5 अरब डॉलर और 9/11 पीड़ितों के परिवारों को मुआवजे के लिए 3.5 अरब डॉलर जारी करने के लिए अमेरिकी बैंकों द्वारा अफगान संपत्ति को मुक्त करने के अमेरिकी फैसले को देखा है।" (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news