अंतरराष्ट्रीय

शहीद होने से पहले रूसी युद्धपोत के सामने डट कर खड़े रहे 13 यूक्रेनी सैनिक, सरेंडर का ऑफर मिलने पर रूसी अधिकारी को कहे अपशब्द
26-Feb-2022 8:51 AM
शहीद होने से पहले रूसी युद्धपोत के सामने डट कर खड़े रहे 13 यूक्रेनी सैनिक, सरेंडर का ऑफर मिलने पर रूसी अधिकारी को कहे अपशब्द

नई दिल्ली, 25 फरवरी| ब्लैक सी (काला सागर) में एक द्वीप की हवाई और समुद्री बमबारी से रक्षा करते हुए यूक्रेन के सैनिकों ने रूसी हमलावरों के सामने आत्मसमर्पण करने के बजाय शहीद हो जाने का विकल्प चुना। द गार्जियन ने अपनी एक रिपोर्ट में जानकारी दी कि जैसे ही रूस के सैनिकों ने यूक्रेन के जवानों से आत्मसमर्पण करने के लिए कहा तो यूक्रेनी जवानों ने कथित तौर पर रूसी नौसेना के युद्धपोत पर सवार एक अधिकारी को अपशब्द कहे।

रिपोर्ट में कहा गया है कि स्नेक आइलैंड पर यूक्रेन के 13 सीमा रक्षक तैनात थे, जो लगभग 16-हेक्टेयर (40-एकड़) चट्टानी द्वीप है, जिसका स्वामित्व यूक्रेन के पास है। यह द्वीप क्रीमिया से लगभग 186300 किमी पश्चिम में स्थित है। रूसी सैनिकों ने गुरुवार को द्वीप पर बमबारी की।

यूक्रेन के अधिकारियों ने घोषणा की है कि आत्मसमर्पण से इनकार करने पर सभी 13 सैनिकों को मार गिराया गया।

अपने देश पर आक्रमण के बाद अपने संबोधन में, यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने घोषणा की है कि वह मरणोपरांत सभी सैनिकों को 'हीरो ऑफ यूक्रेन' (यूक्रेन के नायक) पुरस्कार प्रदान करेंगे।

जेलेंस्की ने कहा, "सभी सीमा रक्षक वीरतापूर्वक मारे गए, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी।"

द गार्जियन ने बताया कि एक ऑडियो सामने आया है, जिसमें स्नेक आइलैंड पर यूक्रेनी सीमा रक्षकों और एक रूसी नौसेना के जहाज के बीच एक बातचीत सुनी जा सकती है। रूस ने इस पर कब्जा करने के लिए यूक्रेन के सैनिकों को आत्मसमर्पण करने को कहा था। एक रूसी अधिकारी ने द्वीप पर मौजूद यूक्रेनी सेना को 'अपने हथियार डालने' के लिए कहा था।

रिपोर्ट के अनुसार, रूसी वॉरशिप में मौजूद सैनिक अधिकारियों ने स्नेक आइलैंड में मौजूद यूक्रेनी सैनिकों से हथियार रखने और उन्हें आत्मसमर्पण करने के लिए कहा। रूसी सैनिकों ने कहा कि यह रूस का युद्धपोत है आप अपने हथियार रख दें और आत्मसमर्पण कर दें, ताकि किसी भी तरह का रक्तपात न हो और किसी की जान न जाए। रूसी अधिकारियों ने चेतावनी दी कि अगर ऐसा नहीं किया गया तो हम बम बरसाएंगे।

हालांकि इसके जवाब में यूक्रेनी सैनिकों ने सरेंडर करने से साफ मना कर दिया और रूसी अधिकारियों को कई अपशब्द भी कहे।

रिकॉडिर्ंग में एक संक्षिप्त चुप्पी के बाद, एक यूक्रेनी अधिकारी ने कथित तौर पर जवाब देते हुए गाली दी।

रिपोर्ट में कहा गया है कि ऑडियो कई मीडिया आउटलेट्स द्वारा प्रकाशित किया गया है और इसे यूक्रेन के आंतरिक मंत्रालय के सलाहकार एंटोन हेराशचेंको द्वारा सोशल मीडिया पर साझा किया गया है। (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news