अंतरराष्ट्रीय

यूक्रेन के राष्ट्रपति ने मोदी से की बात, यूएनएससी में समर्थन मांगा
27-Feb-2022 8:58 AM
यूक्रेन के राष्ट्रपति ने मोदी से की बात, यूएनएससी में समर्थन मांगा

नई दिल्ली, 27 फरवरी| यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोदिमिर जेलेंस्की ने शनिवार को कहा कि उन्होंने रूस के हमले पर भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात की है और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनजीसी) में 'राजनीतिक समर्थन' मांगा है। रूस द्वारा संयुक्त राष्ट्र में अपने आक्रमण की निंदा करने के लिए एक वोट से दूर रहने के भारत के फैसले की प्रशंसा करने के तुरंत बाद उन्होंने मोदी से बात करने का खुलासा किया।

उन्होंने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से बात की और यूक्रेन द्वारा रूस की आक्रामकता को माकूल जवाब दिए जाने की जानकारी दी।

जेलेंस्की ने ट्वीट किया, "हमारी जमीन पर 100,000 से अधिक आक्रमणकारी हैं। उन्होंने आवासीय भवनों पर घातक रूप से गोलियां चलाईं।"

उन्होंने भारत से यूएनजीसी में राजनीतिक समर्थन प्रदान करने का आग्रह करते हुए कहा, "आक्रामक को एक साथ रोकें!"

भारत के विदेश मंत्रालय ने ट्वीट किया : "राष्ट्रपति जेलेंस्की ने प्रधानमंत्री को यूक्रेन में जारी संघर्ष की स्थिति के बारे में विस्तार से जानकारी दी।"

मोदी ने जारी संघर्ष के कारण जान-माल के नुकसान पर गहरा दुख व्यक्त किया। उन्होंने हिंसा की तत्काल समाप्ति और बातचीत की वापसी के लिए अपने आह्वान को दोहराया, और शांति प्रयासों के लिए किसी भी तरह से योगदान करने की भारत की इच्छा सं अवगत कराया।

प्रधानमंत्री ने यूक्रेन में फंसे छात्रों सहित भारतीय नागरिकों की सुरक्षा और सुरक्षा के लिए भारत की गहरी चिंता से भी अवगत कराया। मोदी ने भारतीय नागरिकों को तेजी से और सुरक्षित रूप से निकालने के लिए यूक्रेनी अधिकारियों से सहायता मांगी

भारत ने यूएनएससी के प्रस्ताव पर मतदान करने से परहेज किया था, जिसमें यूक्रेन के खिलाफ रूस की आक्रामकता की कड़ी निंदा की गई थी, यह कहते हुए कि बातचीत ही मतभेदों और विवादों को निपटाने का एकमात्र जवाब है।

भारत में रूसी दूतावास ने शनिवार को एक ट्वीट में कहा, "25 फरवरी, 2022 को यूएनएससी में मतदान में भारत की स्वतंत्र और संतुलित स्थिति की हम सराहना करते हैं।"

इसने आगे कहा, "विशेष और विशेषाधिकार प्राप्त रणनीतिक साझेदारी की भावना में रूस यूक्रेन के आसपास की स्थिति पर भारत के साथ घनिष्ठ संवाद बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है।" (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news