अंतरराष्ट्रीय

यूक्रेन का दावा देश के दूसरे बड़े शहर खारकीएव से रूसी सेना को बाहर खदेड़ा
27-Feb-2022 7:44 PM
यूक्रेन का दावा देश के दूसरे बड़े शहर खारकीएव से रूसी सेना को बाहर खदेड़ा

 

उत्तर पूर्वी यूक्रेन के खारकीएव शहर के क्षेत्रीय प्रशासनिक प्रमुख ने बताया कि स्थानीय सेनाओं ने रूस के सैनिकों के ख़िलाफ सड़कों पर जंग लड़ने के बाद शहर पर फिर से पूरी तरह नियंत्रण कर लिया है.

सोशल मीडिया पर एक संदेश में खारकीएव के गवर्नर ओलेग सिनेगुबोव ने कहा कि यूक्रेनी सेना ने रूसी सेना को शहर के बाहर खदेड़ दिया है.

इससे पहले आज सुबह से ही रूसी सेना के खारकीएव में प्रवेश की ख़बरें आनी शुरू हो गई थीं. साथ ही अलग-अलग स्रोतों से ये भी पता चला था कि रूसी सेना को यूक्रेन की सेना और लोकल मिलिशिया ज़बरदस्त टक्कर दे रहे हैं.

खारकीएव रूस का दूसरा बड़ा शहर है और यहां यूक्रेन की सेना में मिली ये छोटी की कामयाबी, उनका हौसला बढ़ा सकती है.

लेकिन ये संभव है कि रूस सेना अधिक संख्या में आकर, खारकीएव पर एक बड़ा हमला कर सकती है.

रूसी सेना के शहर छोड़ने के बाद दावे के बाद बीबीसी ने खारकीएव में कुछ लोगों से बात की है.

एक तीस वर्षीय महिला ने नाम न बताने की शर्त पर कहा कि बीती रात करीब साढ़े बारह बजे वो भयानक धमाकों के बीच जागी थीं.

महिला ने बीबीसी को बताया, " ये सारा अनुभव स्टार वार्स फ़िल्मों जैसा था. लगातार 15 मिनट तक धमाके होते रहे. हम सभी ने एक दोस्त के यहां शरण ली थी. मैं उस जगह के बारे में नहीं बता सकती क्योंकि ये ख़तरनाक हो सकता है."

महिला ने आगे बताया, "हम यहां इसलिए आ गए क्योंकि हमारा फ़्लैट शहर के रिंग रोड पर था जहां से रूसी सेना काफ़ी करीब है. सो अब हम ख़तरे के इलाके से दूर आ गए हैं."

महिला ने कहा कि वो अब भी गोलीबारी की आवाज़ सुन पा रही है लेकिन अब ये शोर कल रात जैसा बिल्कुल नहीं है.

उधर यूक्रेन की राजधानी कीएव में एक रिहायशी इमारत पर बमबारी की गई. अपुष्ट मीडिया रिपोर्ट्स में दिखाया गया है कि रूसी सैनिक उत्तर पश्चिमी उपनगर से गुज़र रहे हैं और मशीनगन से गोलियों की बौछार कर रहे हैं.

इलाक़े में सख़्त कर्फ्यू लागू है. (bbc.com)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news