अंतरराष्ट्रीय

यूनिसेफ ने अफगान बच्चों के लिए 2 अरब डॉलर के लक्ष्य का 15 फीसदी जुटाया
05-Mar-2022 12:55 PM
यूनिसेफ ने अफगान बच्चों के लिए 2 अरब डॉलर के लक्ष्य का 15 फीसदी जुटाया

काबुल, 5 मार्च | यूनिसेफ ने कहा कि उसने जारी मानवीय संकट के बीच अफगानिस्तान के बच्चों के सामने आने वाली चुनौतियों का मुकाबला करने के उद्देश्य से अपने 2 अरब डॉलर के लक्ष्य का 15 प्रतिशत जुटाया है। टोलो न्यूज ने अनुसार, यूएन एजेंसी ने एक रिपोर्ट में कहा कि यूनिसेफ अफगानिस्तान ह्यूमैनिटेरियन एक्शन फॉर चिल्ड्रन (एचएसी) अपील संगठन के इतिहास में सबसे बड़ी है, जिसका मूल्य 2022 के लिए 2 अरब डॉलर है। भागीदारों के उदार योगदान के लिए धन्यवाद।"

रिपोर्ट में कहा गया है कि अफगानिस्तान की तबाह अर्थव्यवस्था ने विभिन्न पक्षों के बच्चों को प्रभावित किया है, कई गंभीर कुपोषण और अन्य बीमारियों से पीड़ित हैं और कई अन्य अपने परिवारों के लिए भोजन उपलब्ध कराने के लिए बाल श्रम में लगे हुए हैं।

यूनिसेफ की रिपोर्ट के अनुसार, 17 प्रांतों में 1,031 सुविधाओं में 10,200 स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा प्रदान की जाने वाली बुनियादी प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं के साथ 2,475,535 लोग पहुंचे।

जनवरी 2022 के मध्य में शुरू किए गए चार दिवसीय राष्ट्रव्यापी राष्ट्रीय पोलियो टीकाकरण अभियान के माध्यम से पांच साल से कम उम्र के लगभग 8.6 मिलियन बच्चों तक पहुंचा गया।

8,982 समुदाय आधारित शिक्षा कक्षाओं के माध्यम से कुल 281,302 बच्चों को शिक्षा सेवाओं के साथ पहुंचाया गया।

लगभग 3,240 बच्चों (897 लड़कियों) ने यूनिसेफ समर्थित कार्यक्रमों के माध्यम से सुरक्षात्मक सेवाएं प्राप्त कीं।

यह आंकड़ा तब आया है जब संयुक्त राष्ट्र और अन्य मानवीय संगठनों ने अफगानिस्तान में मानवीय तबाही पर बार-बार चिंता व्यक्त की है। (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news