अंतरराष्ट्रीय

पेशावर शिया मस्जिद धमाका: इमरान ख़ान ने कहा, हमें मालूम है दहशतगर्द कहां से आए
06-Mar-2022 11:26 AM
पेशावर शिया मस्जिद धमाका: इमरान ख़ान ने कहा, हमें मालूम है दहशतगर्द कहां से आए

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने कहा है कि सरकार के पास इस बात की जानकारी है कि शुक्रवार को पेशावर के शिया जामा मस्जिद में हुए धमाके में शामिल दहशतगर्द कहां से आए थे.

शुक्रवार को पेशावर के क़िस्सा ख़्वानी बाज़ार स्थित शिया मस्जिद में हुए धमाके में कम से कम 57 लोग मारे गए थे और क़रीब 200 लोग घायल हुए थे.

अख़बार दुनिया के अनुसार इमरान ख़ान ने कहा, "मैं इस मामले की ख़ुद निगरानी कर रहा हूं. इस हवाले से अब हमें तमाम जानकारियां मिल गईं हैं. इसलिए पूरी ताक़त से उनके पीछे जा रहे हैं."

पाकिस्तान में शिया मुसलमानों के एक संगठन जाफ़रिया-ए-पाकिस्तान के प्रमुख अल्लामा सैय्यद साजिद अली नक़वी ने तीन दिनों का शोक मनाने और रविवार को देश भर में विरोध प्रदर्शन करने की घोषणा की है.

एक और शिया संगठन मजलिस-ए-व हदत-ए-मुस्लिमीन के महासचिव अल्लामा अहमद इक़बाल रिज़वी ने कहा है कि अगर सुरक्षा के प्रभावी इंतज़ाम किए जाते तो यह हादसा कभी नहीं होता. (bbc.com)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news