अंतरराष्ट्रीय

हमारा जीना मरना अवाम के साथ है: बिलावल भुट्टो
06-Mar-2022 11:27 AM
हमारा जीना मरना अवाम के साथ है: बिलावल भुट्टो

पाकिस्तान के एक प्रमुख विपक्षी दल पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) ने प्रधानमंत्री इमरान ख़ान पर जमकर हमला बोला है.

अख़बार नवा-ए-वक़्त के अनुसार पीपीपी के चेयरमैन बिलावल भुट्टो ने लॉन्ग मार्च में शामिल लोगों को संबोधित करते हुए कहा, "पीपुल्स पार्टी ने जनरल ज़िया, जनरल मुशर्रफ़ का मुक़ाबला किया है, आप तो एक कठपुतली हैं जिसे चुना गया है."

बिलावल ने आगे कहा कि इमरान ख़ान सरकार आठ मार्च तक ख़ुद ही इस्तीफ़ा दे दे वर्ना उसके बाद उनको भागने की भी जगह नहीं मिलेगी.

बिलावल ने कहा, "कठपुतली का कोई भविष्य नहीं है. उन्हें तो लंदन भागना है और हमारा तो मरना जीना अवाम के साथ है."

उन्होंने कहा कि अब वक़्त आ गया है कि इस "निकम्मी सरकार" को जनता की ताक़त से घर भेज दिया जाए.

बिलावल ने कहा, "अब वक़्त आ गया है कि सरकार के ख़िलाफ़ अविश्वास प्रस्ताव लाया जाए. अब सब इसके पक्ष में हैं तो पहले नहीं थे. जनता चाहती है कि नया चुनाव हो और नई सरकार बने."

विपक्ष के तमाम दावों को ख़ारिज करते हुए केंद्रीय गृहमंत्री शेख़ रशीद ने कहा कि इमरान ख़ान की सरकार के ख़िलाफ़ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव गिर जाएगा.

अख़बार जंग के अनुसार शेख़ रशीद ने कहा, बेसब्री से मुंह जल जाएगा. उन्होंने कहा, "सत्ता के भूखे लोग याद रखें ऐसे भी हालात बन सकते हैं कि आपके हाथ कुछ भी न आए."

उधर रक्षा मंत्री परवेज़ ख़टक भी अविश्वास प्रस्ताव पर कहा, "विपक्ष अगर हमारे 10 सासंद तोड़ेगा तो हम उनके 15 सांसद तोड़ेंगे. इमरान ख़ान को अल्लाह ही गिरा सकता है, विपक्ष नहीं गिरा सकता."

अख़बार जंग के अनुसार रक्षा मंत्री ने कहा, "इमरान ख़ान के डर के कारण विपक्षी पार्टियां एकसाथ आ गईं हैं. उनके पास सरकार के ख़िलाफ़ कोई एजेंडा नहीं है." (bbc.com)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news