ताजा खबर

भीड़ में घुसकर लॉकेट, मंगलसूत्र उड़ाने वाली महाराष्ट्र की 7 महिलाएं गिरफ्तार
19-Apr-2022 11:01 AM
भीड़ में घुसकर लॉकेट, मंगलसूत्र उड़ाने वाली महाराष्ट्र की 7 महिलाएं गिरफ्तार

बिलासपुर, 19 अप्रैल। रामनवमी और हनुमान जयंती के मौके पर भीड़भाड़ वाली जगहों में घुसकर महिलाओं के गले से चेन साफ करने के आरोप में पुलिस ने महाराष्ट्र की 7 महिलाओं को गिरफ्तार किया है। उनसे चोरी के दो मंगलसूत्र भी बरामद किए गए हैं।

ये महिलाएं पिछले कुछ समय से कोरबा और बाराद्वार में रहकर वारदात को अंजाम देती रहीं। हनुमान जयंती पर यह सभी बिलासपुर के हटरी चौक में पूजा अर्चना करने वाली महिलाओं के बीच भीड़ में पहुंच गई और वहां से उन्होंने सोने के दो मंगलसूत्र झटक लिए। महिलाओं ने इसकी शिकायत सिटी कोतवाली थाने में की थी। पुलिस ने जानकारी जुटाई तो पता चला कि तीन चार संदिग्ध महिलाएं सर्राफा दुकानों में सोने का चेन बेचने का प्रयास कर रही हैं। सीसीटीवी कैमरे के फुटेज और दुकानदारों से हुलिये की जानकारी लेने के बाद पुलिस ने घेराबंदी की और सातों को दो समूहों में गोल बाजार और जूना बिलासपुर के पास घूमते हुए गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी महिलाओं में लता धमड़े, सोना धमदे, रत्ना धमदे, रत्ना दमदे, सुनीता देहड़े, हिना डेढ़े, रीना देढ़े व अनार धमधे शामिल हैं।  सभी को धारा 379 और 34 के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news