राष्ट्रीय

थ्रीक्काकारा उपचुनाव: 5 राउंड की मतगणना के बाद माकपा ने मानी हार
03-Jun-2022 12:48 PM
थ्रीक्काकारा उपचुनाव: 5 राउंड की मतगणना के बाद माकपा ने मानी हार

कोच्चि, 3 जून | कांग्रेस उम्मीदवार उमा थॉमस ने 12,000 से अधिक मतों के साथ बढ़त बनाए रखी है, जबकि माकपा ने छठे दौर के अंत में हार मान ली है। मतगणना अभी जारी है। माकपा के एर्नाकुलम जिला समिति कार्यालय में मीडिया के साथ बातचीत करते हुए, जिला सचिव सी.वी.मोहन ने विकास को 'अप्रत्याशित' करार दिया।

उन्होंने कहा, "हमने इसकी कभी उम्मीद नहीं की थी, लेकिन हम विनम्रता से लोगों के फैसले को स्वीकार करते हैं। हमें विश्लेषण करना होगा कि हम कहां गलत हुए।"

मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने कथित तौर पर थ्रीक्काकारा में अभियान का नेतृत्व किया था और उनके साथ उनके सभी कैबिनेट मंत्री थे और उनके 75 विधायकों ने थ्रीक्काकारा में प्रचार किया था।

मोहन ने हालांकि मुख्यमंत्री को क्लीन चिट देते हुए कहा कि उन्होंने कभी अभियान का नेतृत्व नहीं किया।

मोहन ने कहा, "मुख्यमंत्री कभी विधानसभा उप-चुनाव का नेतृत्व नहीं करते हैं और यह जिला पार्टी थी जिसने चुनावों का नेतृत्व किया था। और यह फैसला विजयन सरकार का आकलन नहीं हो सकता है, क्योंकि यह केवल एक निर्वाचन क्षेत्र है और राज्य स्तर का चुनाव नहीं है।"

पिछले साल दिसंबर में दो बार के थ्रीक्काकारा के कांग्रेस विधायक पी.टी. थॉमस के आकस्मिक निधन के बाद चुनाव जरूरी हो गया था। (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news