अंतरराष्ट्रीय

हम श्रीलंका नहीं हैं : पाक बैंक प्रमुख
03-Jun-2022 3:36 PM
हम श्रीलंका नहीं हैं : पाक बैंक प्रमुख

इस्लामाबाद, 3 जून | स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान (एसबीपी) के कार्यवाहक गवर्नर मुर्तजा सैयद ने मौजूदा आर्थिक संकट के बीच सरकार का बचाव करते हुए कहा, 'हम श्रीलंका नहीं हैं, न ही हम इसके करीब हैं।'

श्रीलंका वर्तमान में अपने सबसे खराब आर्थिक संकट से गुजर रहा है। इसकी वजह से देश में भोजन, ईंधन और दवाओं सहित आवश्यक वस्तुओं का आयात प्रभावित हुआ है।

डॉन न्यूज के अनुसार, एक एसबीपी पॉडकास्ट को संबोधित करते हुए, सैयद ने स्वीकार किया कि 'इसमें कोई संदेह नहीं है कि अर्थव्यवस्था चुनौतियों का सामना कर रही है और कई देशों की अर्थव्यवस्थाएं कोविड के बाद कमोडिटी की ऊंची कीमतों के कारण मुश्किल में हैं। श्रीलंका उनमें से एक है, लेकिन उन्होंने अच्छी तरह से प्रबंधन नहीं किया और कुछ गलत या देर से लिए गए निर्णयों ने देश के लिए समस्याएं खड़ी कर दीं।

उन्होंने कहा, "पाकिस्तान श्रीलंका नहीं है। देश कोविड से बुरी तरह प्रभावित हुआ और पर्यटन की वजह से होने वाली आय समाप्त हो गई।"

एसबीपी प्रमुख ने कहा, "दो साल के लिए, श्रीलंका ने विनिमय दर को अपरिवर्तित रखा, जिसका अर्थ है कि वे विनिमय दर को वांछित स्तर पर रखने के लिए अपने भंडार का उपयोग कर रहे थे। इसके परिणामस्वरूप अंतत: एक बड़ा चालू खाता घाटा हुआ और उनका विदेशी मुद्रा भंडार समाप्त हो गया।" (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news