अंतरराष्ट्रीय

डियोड्रेंट के 'विवादास्पद' विज्ञापन पर सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने लगाई रोक
04-Jun-2022 5:57 PM
डियोड्रेंट के 'विवादास्पद' विज्ञापन पर सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने लगाई रोक

Social Media

भारत सरकार ने यूट्यूब और ट्विटर पर चले रहे डियोड्रेंट के विवादास्पद विज्ञापन को हटाने का आदेश दिया है. सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने शॉट नाम के डियोडेरेंट के वीडियो हटाने का आदेश दिया है.

इस विज्ञापन पर अश्लीलता के आरोप लगाए जा रहे थे. फिलहाल विज्ञापन मानकों के हिसाब से इसके कंटेंट की जांच चल रही है.

मंत्रालय ने कहा है कि ये विज्ञापन आईटी ( इंटरमीडियरी गाइडलाइंस एंड डिजिटल मीडिया एथिक्स) रूल्स 2021 के नियम 3(1)(b)(ii) का उल्लंघन करता है.

मंत्रालय की ओर से यूट्यूब और ट्विटर जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को भेजे ई-मेल में कहा गया है सोशल मीडिया पर कुछ ऐसे वीडियो चल रहे हैं जो किसी कंपनी का विज्ञापन लगते हैं. इसे ट्विटर पर शेयर किया जा रहा है. इसमें वीडियो के टाइटिल का जिक्र है- जो लेयर शॉट के नाम से है. ये तीन जून को ‘लेयर शॉट मॉल 15 ओपीटी हिंदी सब एचडी’ शीर्षक से प्रकाशित हुुआ है.

कुछ ट्विटर यूजर्स ने इस विज्ञापन को एडवर्टाइजिंग स्टैंडर्ड काउंसिल ऑफ इंडिया यानी एएससीआई को रेफर किया था.

स्टैंडर्ड काउंसिल ऑफ इंडिया ने कहा है यह विज्ञापन इसके कोड का उल्लंघन करता है. विज्ञापनदाता से इस विज्ञापन को जांच जारी रहने तक इसे बंद करने को कहा है. (bbc.com)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news