अंतरराष्ट्रीय

रूस ने दी चेतावनी, अगर पश्चिमी देश यूक्रेन को लंबी दूरी की मिसाइलें देते हैं तो...
06-Jun-2022 9:27 AM
रूस ने दी चेतावनी, अगर पश्चिमी देश यूक्रेन को लंबी दूरी की मिसाइलें देते हैं तो...

(bbc.com)(bbc.com)

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने नई चेतावनी दी है. पुतिन ने कहा है कि अगर पश्चिमी देश यूक्रेन को लंबी दूरी की मिसाइलें देते हैं तो उनकी सेना उन इलाक़ों में कार्रवाई करेगी, जो अब तक अछूते हैं. इस बीच रूस और यूक्रेन ने युद्ध को लेकर अलग-अलग दावे किए हैं.

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने पश्चिमी देशों को आगाह किया है कि वो रूस को लंबी दूरी मिसाइलें नहीं दें. राष्ट्रपति पुतिन ने एक टीवी इंटरव्यू में कहा कि यूक्रेन को ऐसे हथियार देने का मक़सद युद्ध को जितना संभव हो लंबा खींचना है.

अमेरिका ने हाल में यूक्रेन को लंबी दूरी के रॉकेट देने पर सहमति जताई थी. इस यूक्रेन के अधिकारियों ने कहा था कि ये रॉकेट गेमचेंजर साबित हो सकते हैं. लेकिन रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने कहा कि इन रॉकेटों से ज़मीन पर कोई बदलाव नहीं आएगा.

पुतिन का बयान ऐसे वक़्त में आया है जबकि रूस की सेना ने यूक्रेन के पूर्वी हिस्से के अलावा राजधानी कीएव समेत कई शहरों पर हमले किए हैं.

अधिकारियों ने बताया है कि रूस ने यूक्रेन के दो शहरों पर मिसाइलें दागी हैं. राजधानी कीएव में मौजूद एक अधिकारी ने बताया कि रेलवे को निशाना बनाकर हमले किए हैं. हमले में घायल एक व्यक्ति को अस्पताल में दाखिल कराया गया है.

रूस के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता इगोर कूनाशेन्कोव ने यूक्रेन को नुक़सान होने का दावा किया.

इगोर कूनाशेन्कोव ने कहा, "कीएव के बाहर से रूस की सेना की ओर से दागी गई लंबी दूरी की मिसाइल ने पूर्वी यूरोप के देशों की ओर से दिए गए टी-72 टैंकऔर दूसरे वाहनों को नष्ट कर दिया."

उधर, यूक्रेन के पूर्वी हिस्से में लगातार संघर्ष जारी है स्थानीय गवर्नर शेरी हैदाइ ने बताया है कि सेवेरोदोनेत्स्क में यूक्रेन की सेना ने कुछ हिस्सा वापस हासिल कर लिया है और करीब आधा शहर उनके कब्ज़े में है.

शेरी हैदाइ ने कहा, "हम निश्चित तौर पर मुश्किल परिस्थिति में घिरे हैं. मैं पहले भी इसके बारे में जानकारी दे रहा था. रूस का शहर के 70 प्रतिशत हिस्से पर कब्ज़ा था लेकिन बीते दो दिनों में हमने उन्हें पीछे धकेला है और अब शहर करीब आधे-आधे हिस्से में बंट गया है."

हालांकि, उनके दावे की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं हो सकी है. (bbc.com)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news