अंतरराष्ट्रीय

अफगानिस्तान ने पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ भाजपा के निलंबित नेताओं की टिप्पणी की निंदा की
06-Jun-2022 2:10 PM
अफगानिस्तान ने पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ भाजपा के निलंबित नेताओं की टिप्पणी की निंदा की

काबुल, 6 जून | अफगानिस्तान की तालिबान नीत सरकार ने पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ भाजपा के दो पूर्व प्रवक्ताओं की टिप्पणी की निंदा की है। पझवोक न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, तालिबान के प्रवक्ता जबिहुल्लाह मुजाहिद ने ट्वीट कर कहा, "अफगानिस्तान का इस्लामी अमीरात भारत में सत्तारूढ़ दल के एक पदाधिकारी द्वारा इस्लाम के पैगंबर के खिलाफ अपमानजनक शब्दों के इस्तेमाल की कड़ी निंदा करता है।"

उन्होंने कहा, "हम भारत सरकार से इस तरह के कट्टरपंथियों को इस्लाम के पवित्र धर्म का अपमान करने और मुसलमानों की भावनाओं को भड़काने की अनुमति नहीं देने का आग्रह करते हैं।"

सऊदी अरब, कतर, कुवैत और ईरान ने निलंबित भाजपा प्रवक्ता नुपुर शर्मा और नवीन कुमार जिंदल के टिप्पणी की निंदा की है। अब अफगानिस्तान इस सूची में नवीनतम मुस्लिम देश बन गया है।

कुवैत और कतर में भारत के राजदूतों को टिप्पणियों के विरोध में रविवार को तलब किया गया था।

दोहा ने भारत सरकार से सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की भी मांग की है।

रविवार को, भाजपा ने शर्मा और जिंदल को पैगंबर मुहम्मद पर उनकी टिप्पणियों के लिए निलंबित कर दिया और कहा कि पार्टी सभी धर्मो का सम्मान करती है। (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news