अंतरराष्ट्रीय

पाकिस्तान ने उठाया धार्मिक स्वतंत्रता पर सवाल, भारत ने दिया जवाब
06-Jun-2022 7:58 PM
पाकिस्तान ने उठाया धार्मिक स्वतंत्रता पर सवाल, भारत ने दिया जवाब

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ के भारत में धार्मिक स्वतंत्रता और मुसलमानों पर अत्याचार को लेकर किए गए ट्वीट पर भारत सरकार पर ने जवाब दिया है. शहबाज़ शरीफ़ ने पैगंबर मोहम्मद को लेकर बीजेपी की पूर्व नेता नूपुर शर्मा के बयान की निंदा भी की है.

शहबाज़ शरीफ़ ने कहा, ''हमारे प्यारे पैंगबर को लेकर भारत के बीजेपी नेता के आहत करने वाले बयानों की मैं हर संभव शब्दों में निंदा करता हूं. बार-बार कहा है कि मोदी के नेतृत्व में भारत धार्मिक स्वतंत्रता को कुचल रहा है और मुसलमानों को प्रताड़ित कर रहा है. दुनिया को ध्यान देना चाहिए और भारत को कड़ी फटकार लगानी चाहिए.''

उन्होंने कहा, ''पैगंबर के लिए हमारा प्यार सर्वोपरी है. सभी मुसलमान पैगंबर के प्यार और सम्मान के लिए अपना जीवन बलिदान कर सकते हैं.''

भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने शहबाज़ शरीफ़ को जवाब देते हुए कहा, ''हमने पाकिस्तान के बयानों को संज्ञान में लिया है. विसंगति है कि लगातार अल्पसंख्यकों के अधिकारों का उल्लंघन करने वाला देश दूसरे देशों में अल्पसंख्यकों के साथ व्यवहार पर बयान दे रहा है. दुनिया देखती रही है कि पाकिस्तान में हिंदुओं, सिखों, ईसाइयों और अहमदियां का किस तरह से उत्पीड़न किया गया है.''

उन्होंने कहा, ''भारत सरकार सभी धर्मों के प्रति उच्च सम्मान रखती है. ये पाकिस्तान से अलग है जहां कट्टरपंथियों की तारीफ़ होती है और उनके सम्मान में स्मारक बनाए जाते हैं.''

उन्होंने पाकिस्तान को नसीहत दी कि खतरनाक प्रोपेगैंडा में शामिल होने और भारत में सांप्रदायिक विद्वेष पैदा करने का प्रयास करने की बजाय पाकिस्तान अपनी सुरक्षा और अपने अल्पसंख्यक समुदाय की भलाई पर ध्यान दे. (bbc.com)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news