ताजा खबर

कर्नाटक के मंदिर से दुर्लभ स्फटिक शिवलिंग चोरी
07-Jun-2022 9:02 PM
कर्नाटक के मंदिर से दुर्लभ स्फटिक शिवलिंग चोरी

हावेरी, (कर्नाटक) 7 जून। कर्नाटक के हावेरी जिले के लिंगदहल्ली गांव से चोरों ने दुर्लभ स्फटिक (क्रिस्टल) शिवलिंग चोरी कर ली है, जिसे दक्षिण भारत में सबसे बड़े स्फटिक शिवलिंग के रूप में भी जाना जाता है। बदमाशों ने लिंगदहल्ली रंभापुरी हिरेमठ का दरवाजा तोड़ा और स्फटिक शिवलिंग को अपने साथ ले गए। शिवलिंग की लंबाई और परिधि 13-13 इंच की है।

सोमवार की रात हुई इस घटना का खुलासा मंगलवार को हुआ। चोरों ने तब चोरी की, जब मठ के स्वामी वीरभद्र शिवाचार्य स्वामी बाहर थे।

पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच कर रही है। इस संबंध में हलगेरी पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है।

मठ राज्य का एक प्रसिद्ध तीर्थस्थल है। मठ के परिसर में कुल 1,001 शिवलिंग स्थापित हैं।

इसमें देश भर में पाए जाने वाले 12 ज्योतिर्लिगों की प्रतिकृतियां भी हैं। इस मठ के खंभों पर 18 शक्ति देवताओं के चित्र स्थापित हैं।

वीरभद्र शिवाचार्य स्वामी एक सरकारी कर्मचारी हैं और मठ के लिए अपना सारा वेतन दे देते हैं।

वह हावेरी इलेक्ट्रिक सप्लाई कंपनी (एचईएससीओएम) और मठ के मामलों में भी अपने काम का प्रबंधन करते हैं। (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news