ताजा खबर

विपक्ष के सत्ता पर आने पर राम मंदिर गिराने संबंधी मोदी के बयान की ‘इंडिया’ गठबंधन ने की निंदा
18-May-2024 8:50 PM
विपक्ष के सत्ता पर आने पर राम मंदिर गिराने संबंधी मोदी के बयान की ‘इंडिया’ गठबंधन ने की निंदा

मुंबई, 18 मई। कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे और ‘इंडिया’ (इंडियन नेशनल डेवलेपमेंटल इन्क्लूसिव एलायंस) गठबंधन के अन्य नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के इस दावे को लेकर शनिवार को उन पर निशाना साधा कि विपक्षी गठबंधन सत्ता में आने पर अयोध्या के राम मंदिर पर बुलडोजर चला देगा।

विपक्ष के नेताओं ने कहा कि वे सभी नागरिकों की धार्मिक स्वतंत्रता की रक्षा करने और यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं कि देश का संचालन संविधान के अनुसार हो।

खरगे, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी-शरदचंद्र पवार (राकांपा-एसपी) प्रमुख शरद पवार, शिवसेना-उद्धव बालासाहेब ठाकरे (शिवसेना- यूबीटी) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने 20 मई को राज्य में होने वाले लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के प्रचार अभियान के आखिरी दिन यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संयुक्त रूप से संबोधित किया।

इन नेताओं ने प्रधानमंत्री मोदी के इन आरोपों से जुड़े सवालों का जवाब दिया कि यदि विपक्षी गठबंधन सत्ता में आ गया, तो वह राम मंदिर को ढहा देगा, अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी) एवं अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) श्रेणियों के लिए आरक्षण कम कर देगा और अनुच्छेद 370 को भी बहाल कर देगा।

खरगे ने प्रधानमंत्री मोदी पर उन बातों पर लोगों को भड़काने का आरोप लगाया, ‘‘जो कांग्रेस कभी नहीं करेगी।’’

ठाकरे ने कहा कि ‘इंडिया’ गठबंधन की सरकार अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण पूरा करेगी, जबकि पवार ने कहा कि न केवल मंदिरों, बल्कि सभी धर्मों के पूजा स्थलों की रक्षा करना उनकी सरकार का कर्तव्य होगा।

खरगे ने यह भी कहा कि संविधान में दिया गया आरक्षण कायम रहेगा।

उन्होंने कहा, ‘‘हमने कभी किसी पर बुलडोजर नहीं चलाया। मोदी को उन चीजों को लेकर झूठ बोलने और लोगों को भड़काने की आदत है जो कांग्रेस कभी नहीं करेगी या जिन चीजों को लागू करना असंभव है।’’

खरगे ने अनुच्छेद 370 पर उनकी पार्टी के रुख के बारे में पूछे जाने पर कहा, ‘‘मैं मोदी के प्रति जवाबदेह नहीं हूं। हमने अपने घोषणापत्र में जो वादा किया है हम उसे पूरा करेंगे।’’

उन्होंने प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘वह जहां भी जाते हैं, विभाजन करने की कोशिश करते हैं, समाज को बांटने की बात करते हैं।’’

खरगे ने कहा कि मोदी 80 करोड़ लोगों को पांच किलोग्राम मुफ्त राशन देने की बात करते हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘हमारी सरकार ने खाद्य सुरक्षा कानून बनाया और वह इसे लागू करने के लिए बाध्य है। अब कांग्रेस ने कहा है कि हम 10 किलोग्राम मुफ्त राशन देंगे।’’

पवार ने कहा कि खाद्य सुरक्षा कानून का फैसला पूर्ववर्ती सरकार ने लिया था, लेकिन अब मोदी पांच किलोग्राम मुफ्त राशन देने का श्रेय ले रहे हैं।

ठाकरे ने कहा कि ‘इंडिया’ गठबंधन में प्रधानमंत्री पद के कई चेहरे हैं, जबकि भाजपा के पास केवल एक चेहरा है और वह भी काम नहीं कर रहा।

उन्होंने कहा, ‘‘अब वे चुनाव प्रचार के अंतिम चरण में चेहरा नहीं बदल सकते। हमने तय कर लिया है कि बहुमत मिलने पर हमें क्या करना चाहिए।’’

ठाकरे ने भाजपा एवं प्रधानमंत्री मोदी द्वारा उनकी पार्टी को ‘‘नकली’’ शिवसेना कहे जाने पर कहा कि भाजपा आरएसएस (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) को भी ‘‘नकली संघ’’ करार दे देगी।

भाजपा प्रमुख जे पी नड्डा ने एक साक्षात्कार में कहा था कि भाजपा सक्षम है और वह अपना संचालन खुद करती है, जबकि आरएसएस एक वैचारिक मोर्चा है, जो अपना काम खुद करता है। ठाकरे ने इस बयान का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘भाजपा उस संगठन से खुद को अलग करना चाहती है जिसने उसे जन्म दिया।’’

शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख ने कहा कि ‘‘जुमला युग’’ चार जून को खत्म हो जाएगा और ‘इंडिया’ गठबंधन के सत्ता में आने पर ‘अच्छे दिन’ आएंगे।

उन्होंने भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार पर केंद्रीय जांच एजेंसी का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया और कहा कि ‘इंडिया’ गठबंधन सरकार मुंबई और महाराष्ट्र की खोई हुई प्रतिष्ठा को बहाल करेगी।

खरगे ने कहा कि मोदी एक ऐसी राज्य सरकार के लिए प्रचार कर रहे हैं जो विश्वासघात करके बनाई गई है।

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने अपने 53 साल के राजनीतिक जीवन में ऐसा कोई प्रधानमंत्री नहीं देखा, जो लोगों को भड़काता हो और समाज को बांटता हो। मोदी के निर्देशों पर विपक्षी दलों को तोड़ने के लिए धमकी, ब्लैकमेल और प्रलोभन की रणनीति का इस्तेमाल किया जाता है लेकिन लोग उन्हें हरा देंगे।’’

खरगे ने दावा किया कि विपक्षी गठबंधन महाराष्ट्र में 48 लोकसभा सीट में से 46 सीट जीतेगा।

उन्होंने कहा, ‘‘हम जीएसटी (वस्तु एवं सेवा कर) को सरल बनाएंगे। भारत के लोग ‘इंडिया’ गठबंधन को आशा भरी नजरों से देख रहे हैं।’’

ठाकरे द्वारा सभाओं को संबोधित करते समय हिंदू के बजाय ‘देशभक्त’ शब्द का इस्तेमाल किए जाने पर उनका मजाक उड़ाने के लिए शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख ने भाजपा की आलोचना की।

उन्होंने कहा, ‘‘क्या हिंदू देशभक्त नहीं हैं?...जो लोग देशभक्त शब्द का विरोध करते हैं, वे राष्ट्र-विरोधी हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा के दिमाग में पाकिस्तान है। मोदी को शायद अब भी (पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री) नवाज शरीफ के जन्मदिन के केक का स्वाद आता है। मोदी लगातार पाकिस्तान को याद करते हैं। मैंने अपनी रैलियों में पाकिस्तान के झंडे कभी नहीं देखे।’’

उन्होंने आरोप लगाया कि मूलभूत मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाने के लिए झूठे विमर्श पेश करने की कोशिश की जा रही है।

ठाकरे ने इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनावों के बारे में पूछे जाने पर कहा कि राज्य में चुनाव और अधिक मजबूती एवं एकजुटता से लड़ा जाएगा तथा उनका गठबंधन जीत हासिल करेगा।

खरगे ने कहा, ‘‘हमने कभी किसी पर बुलडोजर नहीं चलाया। बुलडोजर उनकी सरकार है। यह टिप्पणी भड़काने वाली है और निर्वाचन आयोग को उनके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए। हमारी सरकार संविधान के अनुसार काम करेगी। हम हर चीज की रक्षा करेंगे।’’

ममता बनर्जी ने हाल में टिप्पणी की थी कि वह ‘इंडिया’ गठबंधन की सरकार का समर्थन करेंगी, जबकि कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा था कि बंगाल की मुख्यमंत्री पर भरोसा नहीं किया जा सकता और वह भाजपा के साथ जा सकती हैं। इन टिप्पणियों के संबंध में सवाल किए जाने पर खरगे ने कहा, ‘‘ममता बनर्जी गठबंधन के साथ हैं। उन्होंने हाल में कहा है कि वह सरकार में शामिल होंगी। फैसला अधीर रंजन चौधरी नहीं लेंगे। फैसला मैं और आलाकमान करेगा, जो सहमत नहीं होंगे वे बाहर चले जाएंगे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मोदी का भाषण विभाजनकारी और भड़काने वाला है। मैंने ऐसा प्रधानमंत्री कभी नहीं देखा।’’

खरगे ने कांग्रेस के घोषणा-पत्र को माओवादियों का घोषणा-पत्र बताने के लिए मोदी की आलोचना की। उन्होंने कहा, ‘‘मोदी जी आपका सलाहकार कौन है...यह हास्यास्पद है। आप सभी लोगों को हर बार मूर्ख नहीं बना सकते।’’ (भाषा)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news