अंतरराष्ट्रीय

चीन के जियांग्शी में भारी बारिश, बाढ़ से 800,000 से अधिक प्रभावित
07-Jun-2022 9:03 PM
चीन के जियांग्शी में भारी बारिश, बाढ़ से 800,000 से अधिक प्रभावित

बीजिंग, 7 जून| चीन के जियांग्शी प्रांत में 800,000 से अधिक निवासी मूसलाधार बारिश और बाढ़ से प्रभावित हुए हैं, स्थानीय अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने अधिकारियों के हवाले से कहा कि, 28 मई के बाद से बारिश के नवीनतम दौर ने प्रांत के 80 काउंटियों में कहर बरपाया है, जिससे 76,300 हेक्टेयर फसल को नुकसान पहुंचा है और 1.16 बिलियन युआन का प्रत्यक्ष आर्थिक नुकसान हुआ है।

भारी बारिश के थमने के बाद प्रांत ने मंगलवार को अपने स्तर 4 बाढ़ नियंत्रण आपातकालीन प्रतिक्रिया को हटा लिया।

अधिकारियों ने मौसम परिवर्तन और कुशल बाढ़ नियंत्रण और सूखा राहत प्रयासों की बारीकी से निगरानी करने को कहा है।

राष्ट्रीय मौसम विज्ञान केंद्र ने मंगलवार को देश के विभिन्न हिस्सों में आंधी तूफान के लिए अलर्ट जारी किया।

दोपहर 2 बजे से मंगलवार दोपहर 2 बजे तक बुधवार को, जियांग्शी, फुजि़यान, ग्वांगडोंग, गुआंग्शी, युन्नान और हैनान के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की संभावना है। (आईएएनएस)

कुछ क्षेत्रों में 180 मिमी तक वर्षा हो सकती है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news