अंतरराष्ट्रीय

कराची में हिंदू मंदिर में तोड़फोड़
09-Jun-2022 12:41 PM
कराची में हिंदू मंदिर में तोड़फोड़

कराची, 9 जून | पाकिस्तान के कराची में बुधवार को कोरंगी इलाके के श्री मारी माता मंदिर में तोड़फोड़ की गई। इसकी जानकारी गुरुवार को एक मीडिया रिपोर्ट में दी गई। तोड़फोड़ की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने इलाके में पहुंचकर मंदिर का निरीक्षण किया, वहीं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त बल भी तैनात कर दिए।

इलाके के हिंदू निवासी संजीव ने पाकिस्तानी दैनिक द एक्सप्रेस ट्रिब्यून को बताया कि मोटरसाइकिल पर छह से आठ लोग आए। उान्होंने मंदिर पर हमला कर दिया। संजीव ने कहा कि वह नहीं जानते कि किसने और क्यों हमला किया है।

कोरंगी थाना के एसएचओ फारूक संजरानी ने इस घटना की पुष्टि की और कहा कि पांच से छह अज्ञात संदिग्ध मंदिर में घुस गए और तोड़फोड़ करने के बाद भाग गए।

संजरानी ने बताया कि अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

पाकिस्तान में हिंदू मंदिरों में अक्सर तोड़फोड़ के मामले सामने आते रहते हैं।  (आईएएनएस)

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news