अंतरराष्ट्रीय

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया दिन के कारोबार में 77.81 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर
09-Jun-2022 4:37 PM
    अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया दिन के कारोबार में 77.81 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर

मुंबई, नौ जून (भाषा) कच्चे तेल की कीमतों में तेजी और विदेशी पूंजी के लगातार बाहर जाने के चलते रुपया बृहस्पतिवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले टूटकर दिन के कारोबार के अब तक के सबसे निचले स्तर 77.81 पर पहुंच गया।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 77.74 पर खुला, फिर और गिरावट दर्ज करते हुए दिन के निचले स्तर 77.81 पर आ गया।

रुपया बुधवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले अपने रिकॉर्ड निचले स्तर से उबरकर 10 पैसे की तेजी के साथ 77.68 पर बंद हुआ था।

इसबीच वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.12 प्रतिशत गिरकर 123.43 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर आ गया।

शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों ने बुधवार को शुद्ध रूप से 2,484.25 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news