अंतरराष्ट्रीय

पाकिस्तान बना एशिया का तीसरा सबसे खराब प्रदर्शन करने वाला शेयर बाजार
10-Jun-2022 1:53 PM
पाकिस्तान बना एशिया का तीसरा सबसे खराब प्रदर्शन करने वाला शेयर बाजार

इस्लामाबाद, 10 जून | अगस्त 2020 में एशिया के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले शेयर बाजार का खिताब जीतने वाले पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज (पीएसएक्स) अपने खराब दौड़ से जूझ रहा है। पीएसएक्स इस क्षेत्र में तीसरा सबसे खराब प्रदर्शन करने वाला बाजार बन गया है।

द एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने बताया कि निवेशकों ने पीएसएक्स में निवेश के 16.27 प्रतिशत (या 1.35 ट्रिलियन पीकेआर) को समाप्त होते देखा, क्योंकि बाजार पूंजीकरण (सभी सूचीबद्ध कंपनियों का कुल मूल्य) जून 2021 में 8.29 के शिखर की तुलना में गुरुवार को 6.95 ट्रिलियन पीकेआर पर एक बहुवर्षीय निचले स्तर पर आ गया।

बाजार पूंजीकरण खोने के मामले में पेट्रोलियम रिफाइनरी सबसे ज्यादा प्रभावित क्षेत्र था। मार्च 2021 के अंत में 146.56 बिलियन पीकेआर की तुलना में मार्च में सेक्टर का पूंजीकरण 66 बिलियन पीकेआर हो गया।

पाकिस्तान आर्थिक सर्वेक्षण 2021-22 के अनुसार, जुलाई-मार्च वित्त वर्ष 22 के दौरान सीमेंट क्षेत्र ने बाजार पूंजीकरण का 24 प्रतिशत खो दिया, जबकि ऑटोमोबाइल असेंबलरों का पूंजीकरण 13 प्रतिशत कम हो गया।

एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने सर्वेक्षण के हवाले से कहा कि पीएसएक्स एशिया में तीसरा सबसे खराब प्रदर्शन करने वाला बाजार बन गया, जब बेंचमार्क केएसई-100 इंडेक्स पिछले वित्त वर्ष के पहले नौ महीनों (जुलाई-मार्च) में 5.1 फीसदी (या 2,427 अंक) गिरा और 31 मार्च को 44,929 अंक पर बंद हुआ।

लेटेस्ट आंकड़ों से पता चलता है कि पीएसएक्स पूरे चालू वित्त वर्ष (जुलाई-जून वित्त वर्ष 22) में श्रीलंका के बाद इस क्षेत्र में दूसरा सबसे खराब प्रदर्शन करने वाला बाजार बन गया है।

आरिफ हबीब लिमिटेड (एएचएल) के अनुसार, पीएसएक्स ने चालू वित्त वर्ष में अब तक डॉलर के संदर्भ में लगभग 31 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की है।

(आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news