अंतरराष्ट्रीय

चीन के रक्षा मंत्री का यूएस को जवाब- ताइवान की आज़ादी रोकने के लिए आख़िरी दम तक लड़ेंगे
12-Jun-2022 11:46 AM
चीन के रक्षा मंत्री का यूएस को जवाब- ताइवान की आज़ादी रोकने के लिए आख़िरी दम तक लड़ेंगे

चीन के रक्षा मंत्री ने एक बार फिर से सख्त लहजे में दोहराया है कि उनका देश ताइवान की आज़ादी रोकने के लिए 'आख़िरी दम तक लड़ेगा.'

रक्षा मंत्री का ये बयान ऐसे समय आया है जब अमेरिका लगातार ताइवान में चीन की आक्रामक कार्रवाई पर चिंता जता रहा है.

चीन के रक्षा मंत्री वे फ़ेंग सिंगापुर में चल रहे शांगरी-ला डायलॉग के दौरान क्षेत्रीय व्यवस्था को लेकर चीनी रुख के बारे में विस्तार से चर्चा कर रहे थे.

इससे पहले शनिवार को अमेरिका ने चीन पर ताइवान के निकट 'उकसावे और अस्थिरता बढ़ाने' वाली कार्रवाई करने का आरोप लगाया था.

इसके जवाब में चीन के रक्षा मंत्री ने रविवार को कहा कि ताइवान को आज़ाद कराने के किसी भी प्रयास को कुचल दिया जाएगा.

उन्होंने अमेरिका को आड़े हाथों लेते हुए ये भी कहा कि वो चीन के आंतरिक मामलों में दखल देना बंद कर दे. उन्होंने कहा कि उनके देश का विकास दूसरों के लिए खतरा नहीं है. (bbc.com)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news