अंतरराष्ट्रीय

विदेशियों से शादी करने वाली यूएई की महिलाओं के लिए राष्ट्रपति नाहयान ने की अहम घोषणा
30-Jun-2022 3:21 PM
विदेशियों से शादी करने वाली यूएई की महिलाओं के लिए राष्ट्रपति नाहयान ने की अहम घोषणा

संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के राष्ट्रपति शेख़ मोहम्मद बिन ज़ायद अल-नाहयान ने विदेशियों से शादी करने वाली देश की महिलाओं के लिए अहम घोषणा की है.

यूएई ने शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में यूएई मूल की महिलाओं के बच्चों को भी देश के अन्य नागरिकों के समान सुविधाएँ देने वाले प्रस्ताव को पारित कर दिया है.

विदेशियों से शादी करने पर यूएई में महिलाओं और पुरुषों के अलग-अलग अधिकारों को लेकर लंबे समय से आलोचना होती रही है.

उप प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति मामलों के मंत्री अब इस प्रस्ताव के नियमों को लागू करने के लिए दिशानिर्देश जारी करेंगे.

यूएई की सरकारी न्यूज़ एजेंसी डब्लूएएम पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार राष्ट्रपति अल-नाहयान ने कहा है कि राष्ट्रपति मामलों के मंत्रालय को सभी प्रावधान लागू करने के लिए ज़रूरी सहायता मुहैया करानी होगी. 

यूएई के राष्ट्रपति का ये फ़ैसला पिछले काफ़ी समय से महिला नागरिकों के परिवार को भी समान अधिकार मुहैया कराने की कोशिशों के तहत ही लिया गया है. (bbc.com)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news