खेल

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने वनडे सिरीज़ में किया क्लीन स्वीप, श्रीलंका की टीम तीसरे वनडे में भी हारी
07-Jul-2022 6:51 PM
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने वनडे सिरीज़ में किया क्लीन स्वीप, श्रीलंका की टीम तीसरे वनडे में भी हारी

भारत की महिला क्रिकेट टीम ने तीसरे एक दिवसीय मैच में श्रीलंका को 39 रनों से हराकर 3-0 से सिरीज़ जीत ली है. तीसरे एक दिवसीय मैच में भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए नौ विकेट पर 255 रन बनाए थे.

जवाब में श्रीलंका की महिला टीम 48वें ओवर में 216 रन बनाकर आउट हो गई. पहले दो वनडे मैचों में भी भारतीय महिलाओं ने जीत हासिल की थी.

श्रीलंका ने टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाज़ी के लिए उतारा था. लेकिन भारतीय महिला टीम ने शानदार बल्लेबाज़ी की. कप्तान हरमनप्रीत कौर ने सर्वाधिक 75 रनों की पारी खेली, जबकि पूजा वस्त्राकर ने 56 रन बनाए.

शफ़ाली वर्मा ने 49 और यस्तिका भाटिया ने 30 रनों का योगदान दिया. भारत ने 50 ओवर में नौ विकेट पर 255 रन बनाए.

जवाब में श्रीलंका की टीम 216 रन ही बना सकी. नीलाक्षी डी सिल्वा ने सबसे अधिक 48 रन बनाए. जबकि चमारी अटापट्टू ने 44 रन बनाए. भारतीय महिलाओं ने तीन टी-20 मैचों की सिरीज़ भी 2-1 से जीती थी. (bbc.com)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news