अंतरराष्ट्रीय

China ने बैंक बचाने के लिए उतारे टैंक, लोग बोले- इतिहास खुद को दोहराता है...
21-Jul-2022 6:06 PM
China ने बैंक बचाने के लिए उतारे टैंक, लोग बोले- इतिहास खुद को दोहराता है...

चीन की सड़कों पर टैंक की लाइन देख कर इंटरनेट हैरान है. स्थानीय मीडिया के हवाले से रेडइट के यूजर्स ने बताया है कि यह फुटेज रिझाओ की है जो शेंडॉन्ग क्षेत्र  का है.  यहां बैंक की स्थानीय शाखा को बचाने के लिए टैंक उतार दिए गए. हेनान प्रांत की ये वीडियो क्लिप दिखाती है कि कई टैंक कतार में खड़े हैं और स्थानीय लोगों को बैंक की ब्रांच तक पहुंचने से रोक रहे हैं. जैसे ही कैमरा घूमता है वैसे ही टैंक की कतार पूरे ब्लॉक को कवर कर लेता है.  स्थानीय लोग गुस्से में दिखते हैं लेकिन वो इंतजार करने पर मजबूर हैं क्योंकि बख्तरबंद वाहन सामने खड़े हैं. रेडइट यूज़र इस सीन की तुलना थियानमन चौराहे की घटना से करते हैं जो 1989 में हुआ था. जब सैकड़ों टैंकों का प्रयोग लोकतंत्र समर्थक विरोध प्रदर्शनों को कुचलने के लिए किया जाता था. 

यह मुद्दा सबसे पहले अप्रेल में उठा था जब साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट ने एक लेख में बताया था कि हेनान और अन्हुई क्षेत्रों के निवासियों को सिस्टम अपग्रेड के कारण बैंक अकाउंट का एक्सेस नहीं दिया जा रहा है.  तब से युझोऊ शिनमिनशेंग विलेज बैंक, शैंगकाऊ हुईमिन काउंटी बैंक, झेचेंग हुआनगुआई कम्युनिटी बैंक और हेनान प्रांत में काईफेंग के न्यू ओरिएंटल कंट्री बैंक ऑफ कैईफेंग और पास के अनहुई प्रांत के गुझेन शिंनहुआइहे विलेज बैंक प्रभावित हुए हैं.   

थियानमेन स्वायर 2 : इलेक्ट्रिक बूगालू,  एक यूजर ने कंफर्म किया. दूसरा लिखता है...इतिहास खुद को दोहराता है. एक अन्य यूज़र ने लिखा, मैं सोच रहा हूं कि क्या होगा अगर टैंक ऑपरेटर भी अपना पैसा ना निकाल पाएं. स्थानीय लोग चीन के बैंक संकट का सामना कर रहे हैं. ऐसा दावा किया जा रहा है कि 40 बिलियन युआन यानि करीब ( 6 बिलियन अमेरिकी डॉलर) चीन के बैंक सिस्टम से गायब हो गए हैं. और लोग अपनी बचत निकालने की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.  

SCMP ने एक रिपोर्ट में सोमवार को कहा कि लोगों से सब्र के साथ इंतजार करने को कहा जा रहा है. कुछ लोगों को पिछले हफ्ते 50,000 युआन यानि करीब 7, 400 अमेरिकी डॉलर का भुगतान हुआ लेकिन बाकि अभी भी इंतजार कर रहे हैं. (ndtv.in)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news