राष्ट्रीय

गेल के खिलाफ एनजीटी ने दिए कार्रवाई के आदेश
09-Aug-2022 12:05 PM
गेल के खिलाफ एनजीटी ने दिए कार्रवाई के आदेश

(photo:https://gailonline.com/)

चेन्नई, 9 अगस्त | नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) की दक्षिणी बेंच ने तमिलनाडु प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को पूर्व पर्यावरणीय मंजूरी प्राप्त किए बिना एक यूनिट के संचालन के लिए भारतीय गैस प्राधिकरण लिमिटेड (गेल) के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। पीठ ने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को उल्लंघनों के लिए पर्यावरणीय मुआवजे का आकलन समेत कई पहुलओं पर गेल के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया।


टीएनपीसीबी ने पहले ही गेल को मायलादुथुराई के मेरामाथुर गांव में अनुमति के बिना एक यूनिट संचालित करने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया था।

राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने जांच में पाया कि गेल को तटीय विनियमन क्षेत्र (सीआरजेड) में 0.255 किमी के लिए पाइपलाइन बिछाने के लिए मंजूरी नहीं मिली है। बावजूद इसके वह कार्य करता रहा।

एनजीटी बेंच ने गेल को यह भी निर्देश दिया है कि वह आवश्यक सीआरजेड मंजूरी प्राप्त किए बिना सिरकाझी में मदनम से मेमाथुर टर्मिनल तक पाइपलाइन बिछाने का कार्य रोक दे।

एनजीटी की पीठ ने तमिलनाडु तटीय प्रबंधन प्राधिकरण को सीआरजेड अधिसूचना, 2011 और 2019 के उल्लंघन में पाइपलाइन स्थापित करने के लिए गेल के खिलाफ उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। (आईएएनएस)| 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news