राष्ट्रीय

आईएएफ के हेलिकॉप्टर की राजस्थान में आपात लैंडिंग, पायलट समेत 5 सवार सुरक्षित
23-Aug-2022 5:39 PM
आईएएफ के हेलिकॉप्टर की राजस्थान में आपात लैंडिंग, पायलट समेत 5 सवार सुरक्षित

जयपुर, 23 अगस्त | भारतीय वायुसेना के एमआई-35 हेलीकॉप्टर को मंगलवार को तकनीकी खराबी के कारण राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के खेतों में आपात स्थिति में उतरना पड़ा। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।


हेलीकॉप्टर में पायलट समेत पांच कर्मी सवार थे।

हेलीकॉप्टर के खेतों में उतरते ही आसपास के लोग जमा हो गए।

सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची।

जानकारी के मुताबिक हेलीकॉप्टर ने सुबह वायुसेना स्टेशन सूरतगढ़ से उड़ान भरी। तकनीकी खराबी का पता चलने के बाद पायलट ने सुबह करीब साढ़े नौ बजे ढोलीपाल और किकरवाली गांवों के बीच खेतों में आपात लैंडिंग की।

लैंडिंग के बाद पायलट ने आला अधिकारियों को सूचित किया और हेलीकॉप्टर में आई खराबी को सुधारने का प्रयास किया।

पुलिस के मुताबिक सूरतगढ़ से वायुसेना के फ्लाइट इंजीनियर मौके पर पहुंच गए हैं और तकनीकी खराबी को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है। (आईएएनएस)| 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news