ताजा खबर

भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान वायरल हुआ जय शाह का एक वीडियो, कांग्रेस ने उठाए सवाल
29-Aug-2022 1:25 PM
भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान वायरल हुआ जय शाह का एक वीडियो, कांग्रेस ने उठाए सवाल

भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई में एशिया कप के लिए रविवार को हुए रोमांचक मुक़ाबले में भारत की पाँच विकेट से जीत हुई.

भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और रवींद्र जाडेजा का इस मैच को जिताने में सबसे अधिक योगदान रहा और हर तरफ़ उनकी खू़ब चर्चा भी है.

इस बीच सोशल मीडिया पर मैच से जुड़ा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, लेकिन ये भारतीय क्रिकेट खिलाड़ियों से जुड़ा नहीं है.

दरअसल, ये वीडियो है जय शाह का. बीसीसीआई सचिव के साथ ही जय शाह एशिया क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष भी हैं.

मैच के दौरान कई बार कैमरा जय शाह की ओर गया और इन्हीं में से एक मौक़े का वीडियो शेयर कर अब विपक्षी पार्टियां बीजेपी पर हमला कर रही हैं.

वीडियो में तिरंगा हाथ में लिए एक शख़्स जय शाह से कुछ कह रहे हैं. बदले में जय शाह ना में सिर हिलाते दिख रहे हैं.

अब विपक्षी पार्टियाँ इस वीडियो को शेयर करते हुए दावा कर रही हैं कि जय शाह तिरंगे को पकड़ने से कतरा रहे थे. जय शाह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बेटे भी हैं.

कांग्रेस पार्टी ने इस वीडियो के साथ लिखा है- तिरंगे से दूरी की आदत इनकी कई पीढ़ियों पुरानी है- जाएगी कैसे?

कांग्रेस हिंदुत्ववादी संगठन आरएसएस पर तिरंगा विरोधी होने का आरोप लगाती रही है. माना जाता है कि आरएसएस ही बीजेपी की दिशा-दशा तय करने में अहम भूमिका निभाती है.

तंज़ भरे अंदाज़ में कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने इस वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखा, "मेरे पास पापा हैं, तिरंगा अपने पास रखो."

वहीं, राष्ट्रीय लोक दल (आरएलडी) ने भी इस वीडियो के ज़रिए संघ और बीजेपी पर निशाना साधा है. आरएलडी ने लिखा है कि संघ की परंपरा को गृह मंत्री अमित शाह के सुपुत्र आगे बढ़ा रहे हैं. उन्हें तिरंगे के सम्मान की बजाय राष्ट्रीय ध्वज के तिरस्कार में रुचि है.

शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने भी इस वीडियो के साथ लिखा है कि इस तरीके से तिरंगे को झटकना 133 करोड़ आबादी का अपमान है. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news