ताजा खबर

अरविंद केजरीवाल आज विधानसभा में करेंगे शक्ति प्रदर्शन
29-Aug-2022 1:33 PM
अरविंद केजरीवाल आज विधानसभा में करेंगे शक्ति प्रदर्शन

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपनी सरकार के शक्ति प्रदर्शन के लिए सोमवार को विधानसभा में विशेष सत्र के दौरान विश्वास मत का प्रस्ताव पेश करेंगे.

सीएम केजरीवाल ने ख़ुद विधानसभा में कहा कि उनकी सरकार सदन में विश्वास मत प्रस्ताव लाना चाहती है ताकि दिल्ली के मतदाताओं के सामने ये साफ़ हो जाए कि बीजेपी का 'ऑपरेशन लोटस' दिल्ली में असफल हो गया है. अरविंद केजरीवाल ने इससे पहले बीजेपी पर दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार को गिराने के लिए षड्यंत्र रचने का आरोप लगाया था.

सीएम केजरीवाल ने दावा किया था कि बीजेपी ने दिल्ली की सरकार को गिराने के लिए 800 करोड़ रुपये अलग से रखे हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी 40 विधायकों को तोड़ना चाहती है और प्रति एमएलए 20 करोड़ रुपये रखे गए हैं.

बीते सप्ताह अरविंद केजरीवाल ने अपने घर पर सभी विधायकों की बैठक बुलाई थी. इस बैठक में कथित तौर पर आम आदमी के 62 में से 53 विधायक ही पहुँचे थे. दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने भी आरोप लगाया ता कि उन्हें भाजपा में शामिल होने का ऑफ़र मिला है और बदले में उनके ख़िलाफ़ सारे केस बंद कर दिए जाएंगे.

हाल ही में सीबीआई ने दिल्ली की शराब नीति में कथित गड़बड़ी को लेकर मनीष सिसोदिया के घर पर छापेमारी की थी. मनीष सिसोदिया उन 15 लोगों में भी शामिल हैं, जिनके ख़िलाफ़ सीबीआई ने एफ़आईआर दर्ज की है. प्रवर्तन निदेशालय ने भी उनके ख़िलाफ़ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया है.

दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों में से 62 आम आदमी पार्टी के पास हैं और आठ सीटें बीजेपी के पास हैं. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news