ताजा खबर

मुखबिरी का आरोप, उप सरपंच की नक्सल हत्या
30-Aug-2022 2:37 PM
मुखबिरी का आरोप, उप सरपंच की नक्सल हत्या

छग के सीमाई भद्राद्री जिले की घटना
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंटा, 30 अगस्त।
छग के सीमाई भद्राद्री जिले (तेलंगाना)के चेरला मंडल में नक्सलियों ने कुर्नापल्ली ग्राम पंचायत के उप सरपंच को पुलिस का मुखबिर बताकर हत्या कर दी।

सूत्रों के अनुसार, प्रतिबंधित भाकपा (माओवादी) के चार मिलिशिया सदस्य उप सरपंच इरपा रामा राव के घर में आए, जिनकी उम्र लगभग 30 वर्ष थी। सोमवार की देर रात के दौरान, उन्होंने अपनी पत्नी कनकम्मा को जगाया और बताया कि नक्सली रामाराव को अपने साथ ले गए।

मंगलवार तडक़े नक्सली उसे वापस गांव ले आए, उसके सिर पर कुल्हाड़ी से वार किया और गांव के बाहरी इलाके में खून से लथपथ उसे मृत छोड़ दिया. सीपीआई (माओवादी) चेरला-सबरी एरिया कमेटी का एक पत्र मौके पर छोड़ा गया थ।

पत्र में कहा गया है कि मृतक पुलिस मुखबिर के रूप में काम कर रहा है और इसलिए उसे दंडित किया गया। पत्र में जनता को आगाह भी किया गया है कि पुलिस द्वारा दिए जाने वाले पैसे के लालच में पुलिस मुखबिर न बनें।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news