ताजा खबर

चावल जमा नहीं करने वाले दो राइस मिलों में छापा, 30 हजार क्विंटल धान जब्त
15-Sep-2022 10:22 AM
चावल जमा नहीं करने वाले दो राइस मिलों में छापा, 30 हजार क्विंटल धान जब्त

बिलासपुर, 15 सितंबर। खाद्य विभाग ने बिल्हा और तखतपुर की राइस मिलों में छापा मारकर करीब 30 हजार क्विंटल धान और 800 क्विंटल चावल जब्त किया है। राइस मिलों की ओर से धान जमा करने में देरी की वजह से यह कार्रवाई की गई है। जब्त खाद्यान्न की कीमत करीब 7 करोड़ रुपये बताई गई है।

खाद्य विभाग के नियंत्रक अनुराग सिंह भदौरिया और उनकी टीम ने बिल्हा के भवानी राइस मिल में छापा मारकर 14 हजार 609 क्विंटल धान और 500 क्विंटल चावल जब्त किया। संचालक अजय गर्ग से धान चावल का दस्तावेज मांगा गया था, जो वह नहीं दिखा सका। तखतपुर में भी 14 हजार 370 क्विंटल धान और 291 क्विंटल चावल जब्त किया गया। यहां भी शिव शक्ति राइस मिल संचालक अक्षत अग्रवाल कोई दस्तावेज नहीं दिखा सका।

ज्ञात हो कि जिले में इस बार करीब 48 लाख क्विंटल धान की खरीदी हुई है। धान खरीदी को सात माह बीत जाने के बाद भी कई संचालक चावल जमा करने में देरी कर रहे हैं। बार-बार चेतावनी के बाद भी जब उन्होंने चावल को रोककर रखा तो यह कार्रवाई की गई। 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news