ताजा खबर

पाकिस्तानी अंपायर असद रऊफ़ का निधन, बैन के बाद लाहौर में खोली थी दुकान
15-Sep-2022 11:53 AM
पाकिस्तानी अंपायर असद रऊफ़ का निधन, बैन के बाद लाहौर में खोली थी दुकान

इस्लामाबाद, 15 सितंबर। पाकिस्तान के पूर्व अंपायर असद रऊफ़ का ह्रदय गति रुक जाने के कारण (कार्डिएक अरेस्ट) निधन हो गया. वह आईसीसी के इलीट पैनल के अंपायर रह चुके थे.

पाकिस्तान के ‘दुनिया न्यूज’ की ख़बर के अनुसार रऊफ़ के भाई ताहिर रऊफ़ ने इस ख़बर की पुष्टि की है.

असद रऊफ़ को 2006 में आईसीसी के इलीट पैनल में जगह मिली थी. जिसके बाद उन्होंने 47 टेस्ट, 98 ओडीआई और 23 टी-20 मैच में अंपायरिंग की.

अंपायर के तौर पर उनके करियर की शुरुआत 1998 में हुई थी. भारत और पाकिस्तान के बीच 2000 में खेले गए एक दिवसीय मैच से उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अंपायरिंग की दुनिया में कदम रखा.

रऊफ़ ने आईपीएल में भी दिखे थे लेकिन 2013 में स्पॉट फिक्सिंग में नाम आने के बाद यहां उनका करियर ख़त्म हो गया.

अंपायरिंग पर बैन लगने के बाद असद रऊफ़ पिछले कुछ वर्षों से लाहौर में एक दुकान चलाकर अपनी जीवन बिता रहे थे.

उनकी जूतों और कपड़ों की दुकान थी.

इस दुकान में एक पत्रकार ने उनका इंटरव्यू किया था जो वायरल हो गया था.
पाकिस्तानी क्रिकेटर कामरान अकमल ने उनके निधन पर दुख जताते हुए एक ट्वीट किया. (bbc.com)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news