ताजा खबर

छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक शुरू, 6 जनवरी तक चलेगा
06-Oct-2022 3:46 PM
छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक शुरू, 6 जनवरी तक चलेगा

सीएम ने भौंरा चला, बाटी खेलकर बढ़ाया खिलाडिय़ों का हौसला
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 6 अक्टूबर ।
छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक का गुरुवार को इंडोर स्टेडियम में रंगारंग शुभारंभ हुआ। यह प्रतियोगिता 6 जनवरी तक चलेगा। सीएम भूपेश बघेल ने  फुगड़ी खेल की सीटी बजाकर शुरूआत की। उन्होंने भौंरा चलाकर और बाटी खेलकर खिलाडिय़ों का हौंसला बढ़ाया। पि_ुल खेल में भी सीएम ने हाथ आजमाए।

पारंपरिक ऑफ ग्रामीण खेलों को बढ़ावा देने राज्य सरकार ने पहल की है। सरकार के मंत्रियों, और अन्य विशिष्ट अतिथियों की मौजूदगी में 6 अक्टूबर से 6 जनवरी  तक राज्य में छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक का आयोजन किया गया है। ओलंपिक में दलीय , और एकल श्रेणी में 14 तरह के पारम्पिक खेल शामिल है। इसमें गिल्ली डंडा, पिट्टूल, लंगड़ी दौड़, बांटी (कंचा), बिल्लस, फुगड़ी, गेड़ी दौड़, भंवरा की प्रतियोगिता हैं।

छह स्तरों में होंगे आयोजन, महिला व पुरुष के अलग वर्ग होंगे। सीएम भूपेश बघेल आज छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक की शुरूआत हो रही है। अब धान खरीदी की भी शुरूआत करना है। 17 अक्टूबर को न्याय योजनाओं की राशि का वितरण होगा। पहली बार छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक का आयोजन हो रहा है, जिसमें 14 तरह के पारंपरिक खेल हैं। छत्तीसगढ़ की संस्कृति को बढ़ाने खेलकूद को बढ़ावा दिया जा रहा है। हर गांव हर ब्लाक हर जिले में स्थानीय खेलों का आयोजन होगा। सीएम ने छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक के ब्रोशर का विमोचन किया।

छत्तीसगढिय़ा ओलम्पिक के प्रतिभागी सरकार के मंत्री उमेश पटेल ने कहा कि सीएम की सोच है कि छत्तीसगढ़ संस्कृति को आगे बढ़ाना है। ऐसा प्रयास अभी तक किसी ने नहीं किया, पहली बार ये प्रयास सीएम भूपेश बघेल कर रहे हैं। छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक से गांव-गांव के लोग उत्साहित हैं, आज मुख्यमंत्री के प्रयासों से प्रत्येक छत्तीसगढिय़ा खुद को गौरवांवित महसूस करता है।

छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक की संपूर्ण जानकारियों के लिए ब्रोशर तैयार किया गया है। सीएम महिला कबड्डी खिलाडियों के बीच पहुंचे। खिलाडिय़ों से परिचय लेकर उनका हौंसला बढ़ाया। रेफरी की सीटी बजाकर मैच की शुरुआत की। एचसीएम ने फुगड़ी खेल की सीटी बजाकर शुरूआत की, और खिलाड़ी का हाथ उठाकर विजेता घोषित किया। इस मौके पर गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, रविंद्र चौबे, मोहम्मद अकबर, शिवकुमार डहरिया, संसदीय सचिव विकास उपाध्याय, और अन्य प्रमुख नेता थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news