ताजा खबर

31 नेताओं ने 9 घंटे बैठकर साल भर के लिए सरकार को घेरने की रणनीति बनाई
06-Oct-2022 10:42 PM
31 नेताओं ने 9 घंटे बैठकर साल भर के लिए सरकार को घेरने की रणनीति बनाई

चुनावी रोड मैप बनाने बनी 10 कमेटी

हल्ला बोल अब 11 नवंबर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 6 अगस्त।
गंगरेल रिजार्ट में भाजपा के 31दिग्गज नेताओं ने 9 घंटे के मंथन में अगले चुनाव के लिए रणनीति बनाने वाली कुछ समितियों का गठन कर उठे। इनमें घोषणा पत्र, अनुशासन, सरकार की वादाखिलाफी और असफलता वाले मुद्दे तलाशने वाली समितियों का गठन किया गया। बैठक सुबह 10.30 बजे से शाम 7.30 बजे तक चली।

इसमें राष्ट्रीय महामंत्री शिवप्रकाश, क्षेत्रीय संगठन मंत्री अरूण जामवाल, प्रदेश अध्यक्ष अरूण साव, सह प्रभारी नितिन नवीन समेत कोर ग्रुप और चुनाव समिति के सभी सदस्य शामिल हुए। इनमें से किसी भी समिति के सदस्य नहीं दो नेता शिवरतन शर्मा, रामविचार नेताम भी बुलाए गए थे।
 
बैठक के 9 घंटों को चार हिस्सों में बांट कर चर्चाएं हुईं।बैठक में महिला मोर्चा के बिलासपुर में 3 नवंबर को होने वाले हल्ला बोल का डेट बदलकर 11नवंबर के लिए शिफ्ट किया गया। इससे पहले 8 नवंबर को आदिवासी मोर्चा कोंडागांव, राजनांदगांव और अंबिकापुर में प्रदर्शन करेगा।

बैठक के बाद आयोजक और  मुख्य प्रवक्ता और पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने बताया कि, इस बैठक में सरकार को घेरने के लिए सालभर की कार्ययोजना तैयार की गई है। वहीं, अजय चंद्राकर ने राज्य में आदिवासी आरक्षण के मुद्दे पर कहा कि, यह संवैधानिक संकट है, सरकार विपक्ष पर थोपने की कोशिश कर रही है. उन्होंने चुनौती देते हुए कहा कि, ननकीराम कवंर की कमेटी ने क्या कहा इसे सार्वजनिक किया जाए।ऐसे कई मुद्दे हैं, जिसका रोड मैप तैयार करने के लिए कमेटियां बनी हैं और राष्ट्रीय नेतृत्व को इसकी जानकारी दी जाएगी।साथ ही उन्होंने दावा किया कि 2023 में भाजपा सत्ता में आएगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news