ताजा खबर

रेल कर्मियों की सतर्कता से वंदे भारत ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त होने से बची, शताब्दी के रैक से यात्री गंतव्य को हुए रवाना
08-Oct-2022 7:43 PM
रेल कर्मियों की सतर्कता से वंदे भारत ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त होने से बची, शताब्दी के रैक से यात्री गंतव्य को हुए रवाना

प्रयागराज, 8 अक्टूबर। रेल कर्मियों की सतर्कता की वजह से शनिवार को नई दिल्ली से वाराणसी आने वाली वंदे भारत ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त होने से बच गई।

उत्तर मध्य रेलवे द्वारा जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, शनिवार को गाड़ी संख्या 22436- वंदे भारत एक्सप्रेस सुबह अपने निर्धारित समय छह बजे नई दिल्ली स्टेशन से रवाना हुई और 06.38 बजे दादरी स्टेशन से पार हुई। जब यह गाड़ी लेवल क्रॉसिंग गेट संख्या 146 को पार कर रही थी तो वहां कार्यरत गेट मैन शाज़ेब की नजर ट्रेन के डिब्बों के ‘अंडर गियर’ पर पड़ी।

शाजेब ने ट्रेन के पिछले एस एल आर से सातवें डिब्बे में कुछ घर्षण महसूस किया और इसकी जानकारी दी जिस पर ट्रेन को 06.46 बजे अजायबपुर में टीएक्सआर कर्मचारियों द्वारा जांचा गया और कोच संख्या सी-8 में ‘ब्रेक बाइंडिंग’ मिली जिसे ठीक कर अलग किया गया और ट्रेन को 07.03 बजे रवाना किया गया।

ट्रेन के आगे रवाना होने पर दनकौर स्टेशन से पास स्टेशन मास्टर बृजेश कुमार एवं प्वाइंटमैन बृजेश कुमार ने उसी कोच में फिर कुछ अनुचित पाया और ओएचई को बंद कर ट्रेन रोकी गई। जांच में पाया गया कि, ट्रेन की ‘ट्रैक्शन मोटर में बियरिंग’ गड़बड़ है जिसे खुर्जा से गैस कटर मंगवा कर काटा गया।

सुरक्षा की दृष्टि से और यात्रियों की असुविधा को न्यूनतम करने के उद्देश्य से दिल्ली से शताब्दी एक्सप्रेस की रैक मंगा कर 12.57 बजे सभी 1068 यात्रियों को इसमें स्थानांतरित कर ट्रेन को गंतव्य के लिए रवाना किया गया।

उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक ने इन सतर्क रेल कर्मियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि इन रेल कर्मियों की सतर्कता ही रेल संरक्षा का आधार है। (भाषा)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news