ताजा खबर

कॉन्फ्रेंस से काम नहीं चलने वाला, मैदान में उतरें सीएम और गृहमंत्री- केदार गुप्ता
08-Oct-2022 7:59 PM
कॉन्फ्रेंस से काम नहीं चलने वाला, मैदान में उतरें सीएम और गृहमंत्री- केदार गुप्ता

रायपुर, 8 अक्टूबर। प्रदेश भाजपा प्रवक्ता केदार गुप्ता ने मुख्यमंत्री की कलेक्टर- एसपी कॉन्फ्रेंस को व्यर्थ की कवायद करार देते हुए कहा है कि हालात बदतर हो चुके हैं कि ऐसी किसी कॉन्फ्रेंस से वह सुधरने वाले नहीं हैं। यह सरकार पूरी तरह विफल हो चुकी है। मुख्यमंत्री कलेक्टर एसपी की महफिल सजाकर टाइम पास करने की बजाय अपने गृहमंत्री के साथ मैदान में उतरें। दम तोड़ रही कानून व्यवस्था का सच स्वीकार करें। यहां वहां की बात करने की जगह छत्तीसगढ़ की बदहाल स्थिति को दुरुस्त करने का मनोबल दिखाएं।

 गुप्ता ने कहा कि हत्या की वारदातें ही नहीं सामूहिक हत्या की वारदातें आम बात हो गई हैं। मुख्यमंत्री और गृहमंत्री के साथ ही दो अन्य कैबिनेट मंत्री के जिले में चार लोगों की सामूहिक हत्या के बाद जशपुर जिले में तिहरे हत्याकांड की घटना भूपेश बघेल के कानून के राज की हकीकत बयां कर रही है। कानून व्यवस्था लापता है और मुख्यमंत्री इसके लिए पुलिस और प्रशासन की पीठ ठोंक रहे हैं! यह सरकार और इसकी कार्यप्रणाली छत्तीसगढ़ की जनता के लिए बेहद दुखदायी हो गयी है।

 गुप्ता ने कहा कि गृहमंत्री और डीजीपी सट्टेबाजों की फेहरिस्त दिखाते हैं तो सट्टेबाजी और बढ़ जाती है। ताश के पत्तों की तरह फेंटकर जिस तरह चार महीने में कलेक्टर एसपी के तबादले हो रहे हैं तो ऐसे में कोई काम क्या करेगा। उन्होंने कहा कि भूपेश बघेल अपने पराए का भेद किए बिना अधिकारियों को न्याय पूर्ण कार्रवाई का अधिकार दे तभी प्रदेश में स्थिति सुधर सकती है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news