ताजा खबर

कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव: किसी ने नामांकन वापस नहीं लिया, खरगे और थरूर के बीच होगा मुकाबला
08-Oct-2022 8:25 PM
कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव: किसी ने नामांकन वापस नहीं लिया, खरगे और थरूर के बीच होगा मुकाबला

नयी दिल्ली, 8 अक्टूबर। कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव में नामांकन वापस लेने की अवधि पूरी होने के बाद अब मल्लिकार्जुन खरगे और शशि थरूर के रूप के दो उम्मीदवार आमने-सामने हैं तथा ऐसे में 17 अक्टूबर को मतदान होगा।

पार्टी के केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के प्रमुख मधुसूदन मिस्त्री ने संवाददाताओं को बताया कि शनिवार को नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि तक किसी उम्मीदवार ने नामांकन वापस नहीं लिया और अब खरगे एवं थरूर के रूप में दो उम्मीदवार हैं।

उन्होंने कहा कि अब 17 अक्टूबर को मतदान होगा और 19 अक्टूबर को मतगणना होगी।

मिस्त्री ने कहा कि दोनों उम्मीदवारों को इस चुनाव में समान अवसर मिल रहा है।

इस चुनाव में तीनों नेताओं ने नामांकन पत्र भरा था, लेकिन झारखंड के पूर्व मंत्री के एन त्रिपाठी का नामांकन पत्र खारिज हो गया था।

मिस्त्री ने पिछले दिनों बताया था कि त्रिपाठी का फॉर्म खारिज कर दिया गया, क्योंकि उनके एक प्रस्तावक के हस्ताक्षर का मिलान नहीं हुआ और एक अन्य प्रस्तावक के हस्ताक्षर में दोहराव था।

पार्टी की ओर से 22 सितंबर को जारी अधिसूचना के मुताबिक, चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की अवधि 24 से 30 सितंबर तक थी। अब 17 अक्टूबर को मतदान होगा। मतों की गिनती 19 अक्टूबर को होगी और उसी दिन परिणाम घोषित किया जाएगा।

इस चुनाव में प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) के नौ हजार से अधिक डेलीगेट (निर्वाचक मंडल के सदस्य) मतदान करेंगे। (भाषा)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news