ताजा खबर

अगले सप्ताह उत्तर बंगाल के चार दिवसीय दौरे पर जा सकती हैं ममता बनर्जी
15-Oct-2022 1:42 PM
अगले सप्ताह उत्तर बंगाल के चार दिवसीय दौरे पर जा सकती हैं ममता बनर्जी

कोलकाता, 15 अक्टूबर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कईं कार्यक्रमों में शिरकत करने और कारोबारियों, उद्योगपतियों समेत अन्य लोगों से मुलाकात करने के लिए सोमवार से राज्य के उत्तरी जिलों का चार दिवसीय दौरा कर सकती हैं। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि बनर्जी के 17 अक्टूबर को जलपाईगुड़ी पहुंचने की उम्मीद है, जहां वह प्रतिष्ठित हस्तियों से मिलने के लिए एक कार्यक्रम में शामिल होंगी।

अधिकारी ने 'पीटीआई-भाषा' से कहा, 'मुख्यमंत्री 19 अक्टूबर को सिलीगुड़ी में विजय सम्मेलन की मेजबानी कर सकती हैं। कार्यक्रम में उत्तर बंगाल की प्रतिष्ठित हस्तियों को आमंत्रित किया गया है।'

बता दें कि ऐसा ही एक कार्यक्रम इस सप्ताह कोलकाता में आयोजित किया गया था।

उन्होंने बताया कि बनर्जी अपनी प्रस्तावित दौरे के दौरान राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर सकती हैं और राज्य के उत्तरी जिलों में प्रशासनिक मुद्दों पर चर्चा कर सकती हैं।

अधिकारी ने बताया कि उनके 20 अक्टूबर को कोलकाता लौटने की उम्मीद है। (भाषा)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news