राष्ट्रीय

दिल्ली के आबकारी घोटाले में वाईएसआरसीपी सांसद के रिश्तेदार से पूछताछ
17-Oct-2022 12:31 PM
दिल्ली के आबकारी घोटाले में वाईएसआरसीपी सांसद के रिश्तेदार से पूछताछ

नई दिल्ली, 17 अक्टूबर | केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) दिल्ली आबकारी नीति घोटाले के सिलसिले में वाईएसआरसीपी सांसद मगुंटा श्रीनिवासुलु रेड्डी के रिश्तेदार से पूछताछ कर रही है। पूछताछ फिलहाल राष्ट्रीय राजधानी में जांच एजेंसी के मुख्यालय में चल रही है।

अब तक, सीबीआई ने मामले में दो गिरफ्तारियां की हैं और दिल्ली के मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को मुख्य आरोपी के रूप में नामित किया है।

सिसोदिया पर आरोप है कि शराब कारोबारियों को कथित तौर पर 30 करोड़ रुपये की छूट दी गई और आबकारी नियमों का उल्लंघन कर लाइसेंस धारकों को उनकी मर्जी के मुताबिक सेवा विस्तार दिया गया।

सीबीआई ने आईपीसी की धारा 120-बी (आपराधिक साजिश) और 477-ए (खातों का फजीर्वाड़ा) के तहत एफआईआर दर्ज की है।

एफआईआर में, जिसे आईएएनएस द्वारा एक्सेस किया गया है, उसमें दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, तत्कालीन आयुक्त (आबकारी)अरवा गोपी कृष्णा, तत्कालीन उपायुक्त (आबकारी) आनंद तिवारी, और सहायक आयुक्त (आबकारी) पंकज भटनागर पर वर्ष 2021-22 के लिए आबकारी नीति से संबंधित निर्णय लेने और अनुचित लाभ पाने का आरोप है। (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news