राष्ट्रीय

राम मंदिर, धारा 370 और अल्पसंख्यकों पर क्या बोले राजनाथ सिंह
03-Nov-2022 4:17 PM
राम मंदिर, धारा 370 और अल्पसंख्यकों पर क्या बोले राजनाथ सिंह

जम्मू-कश्मीर, 3 नवंबर । देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने हिमाचल प्रदेश के सुल्तानपुर जिले में चुनावी सभा को संबोधित किया.

जयसिंहपुर गांव में बोलते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफ़ग़ानिस्तान में रहने वाले हिंदू, सिख, ईसाई, पारसी और यहूदी लोगों का अगर धार्मिक उत्पीड़न होता है तो भारत उन्हें डंके की चोट पर नागरिकता देने का काम करेगा.

उन्होंने जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म करने का भी ज़िक्र किया. उन्होंने कहा, "आर्टिकल 370 की बात हमने अपने घोषणा पत्र में कही थी. भारतीय जनसंघ के समय में भी हमने कहा था कि जब भी हमारी सरकार बन जाएगी तो हम आर्टिकल 370 को चुटकी बजाकर ख़त्म कर देंगे. हमारी सरकार आई और हमने चुटकी बजाकर 370 को ख़त्म कर दिया."

इसके बाद उन्होंने राम मंदिर की बात की. उन्होंने कहा, "हमने कहा था कि राम मंदिर बनाएंगे. जो कहा था वो प्रत्यक्ष रूप से पूरा हो रहा है. आप अयोध्या की धरती पर जाकर देख सकते हैं कि कैसे भव्य निर्माण हो रहा है."

अर्थव्यवस्था पर बोलते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि कांग्रेस के समय में भारत दुनिया में दसवें नंबर पर था लेकिन नरेंद्र मोदी ने भारत को टॉप पांच में लाकर खड़ा कर दिया है.

महंगाई पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस के समय में महंगाई की दर 12 फ़ीसदी तक पहुंची थी लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ये दर 7 प्रतिशत से ज़्यादा नहीं बढ़ने दी. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news