अंतरराष्ट्रीय

इमरान ख़ान जलसे के लिए रावलपिंडी पहुंचे, जलसे के आस-पास 300 स्नाइपर तैनात
26-Nov-2022 7:18 PM
इमरान ख़ान जलसे के लिए रावलपिंडी पहुंचे, जलसे के आस-पास 300 स्नाइपर तैनात

BBC

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और तहरीक-ए-इंसाफ़ पार्टी के चेयरमैन इमरान ख़ान जलसे में शामिल होने के लिए रावलपिंडी पहुंच गए हैं.

पंजाब सरकार ने जलसे और ख़ास कर इमरान ख़ान की सुरक्षा के लिए सख़्त इंतज़ाम किए हैं.

बीबीसी संवाददाता शहज़ाद मलिक के अनुसार पंजाब के 10 हज़ार पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है.

जलसे की जगह और स्टेज के आस-पास की ऊंची इमारतों पर तीन सौ स्नाइपरों को तैनात किया गया है.

प्रशासन ने जलसे की जगह पर जैमर भी लगा दिए हैं और राजधानी इस्लामाबाद को मिलाने वाली तमाम छोटी-बड़ी सड़कों को ट्रैफ़िक के लिए बंद कर दिया गया है.

पूरे पाकिस्तान से पीटीआई के समर्थक जलसे में शामिल होने के लिए रावलपिंडी पहुंच रहे हैं.

इमरान ख़ान ने इस लॉन्ग मार्च को हक़ीक़ी आज़ादी मार्च का नाम दिया है. उनके अनुसार वो पाकिस्तान को सचमुच में आज़ादी दिलाना चाहते हैं और इसी के लिए उन्होंने इस मार्च का आह्वान किया है.

तीन नवंबर को मार्च के दौरान उनके कंटेनर के पास गोली चली थी जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और इमरान ख़ान के पैरों में गोली लगी थी.

हमले के बाद मार्च को रोक दिया गया था.

लेकिन अस्पताल से डिस्चार्ज होने और पूरी तरह स्वस्थ होने के बाद इमरान ख़ान ने एक बार फिर मार्च का आह्वान किया है.

शुक्रवार को केंद्रीय गृहमंत्री राना सनाउल्लाह ने कहा था कि इमरान ख़ान की जान को ख़तरा है. उन्होंने इमरान ख़ान से अनुरोध किया था कि वो जलसे को रद्द कर दें.

लेकिन इमरान ख़ान ने उनकी बात को मानने से इनकार कर दिया था.

रावलपिंडी प्रशासन ने उन्हें कई शर्तों के साथ जलसे की इजाज़त दे दी है.

इमरान ख़ान की सबसे अहम मांग है कि जल्द से जल्द चुनाव करवाएं जाएं लेकिन शहबाज़ शरीफ़ के नेतृत्व वाली सरकार जल्द चुनाव करवाने के लिए तैयार नहीं है. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news