अंतरराष्ट्रीय

चीन: कोविड पाबंदियों के ख़िलाफ़ प्रदर्शन पर पुलिस का शिकंजा
29-Nov-2022 1:31 PM
चीन: कोविड पाबंदियों के ख़िलाफ़ प्रदर्शन पर पुलिस का शिकंजा

चीन, 29 नवंबर ।  कोरोना को रोकने के लिए सख़्त पाबंदियों के ख़िलाफ़ चीन में जारी विरोध प्रदर्शन पुलिस के शिकंजे के बाद अब थमने की कगार पर है.

कई शहरों में भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गई है और कुछ जगहों पर लोगों की भीड़ को इकट्ठा होने से पहले ही तितर-बितर कर दिया गया है.

ऐसी भी ख़बरें आ रही हैं कि लोगों से पूछताछ हो रही है और उनके फ़ोन भी जांचे जा रहे हैं. पुलिस फ़ोन में टेलीग्राम और ट्विटर जैसे ऐप के साथ ही ये देख रही है कि क्या लोगों के फ़ोन में वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क (वीपीएन) तो नहीं.

लेकिन विदेशों में चीनी नागरिकों का प्रदर्शन अभी भी जारी है और करीब एक दर्जन से अधिक शहरों तक फैल गया है.

बीते गुरुवार उरुमची में एक इमारत में आग लगने के बाद 10 लोगों की मौत के बाद शनिवार और रविवार को चीन में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हुए. लोगों ने कोविड पाबंदियों को इन मौतों का ज़िम्मेदार बताया. हालांकि, प्रशासन ने इस दावे को खारिज किया.
चीन विरोध प्रदर्शन
हज़ारों लोगों ने सड़कों पर आकर कोविड पाबंदियों को हटाने की मांग की. कुछ जगहों पर चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से इस्तीफ़ा भी मांगा गया.

लेकिन मंगलवार को पुलिस उन इलाकों में पट्रोलिंग करती दिखी, जहां सोशल मीडिया के ज़रिए प्रदर्शन का आह्वान किया गया था. हालांकि, लंदन, पेरिस और टोक्यो में चीनी दूतावासों के बाहर और यूरोप-अमेरिका की यूनिवर्सिटियों में लोगों का जुटना अभी भी जारी है.

एक महिला ने समाचार एजेंसी एएफ़पी को बताया कि वो और उनके पांच दोस्त बीजिंग में एक प्रदर्शन में शामिल हुए थे और उन्हें पुलिस का फ़ोन आया, जो उनका पता पूछ रही थी. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news