अंतरराष्ट्रीय

चीन में विरोध प्रदर्शनों के बीच यूरोपियन काउंसिल के अध्यक्ष से मिले शी जिनपिंग, क्या बात हुई?
01-Dec-2022 12:28 PM
चीन में विरोध प्रदर्शनों के बीच यूरोपियन काउंसिल के अध्यक्ष से मिले शी जिनपिंग, क्या बात हुई?

चीन, 1 दिसंबर ।  चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष चार्ल्स मिशेल से गुरुवार को मुलाक़ात की.

चार्ल्स मिशेल एक दिन के लिए चीन के दौरे पर हैं. हालांकि, इस मुलाक़ात से जुड़ी बड़ी जानकारियां अभी तक उपलब्ध नहीं है.

समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार ये मुलाक़ात बीजिंग के ग्रेट हॉल ऑफ़ द पीपल में आयोजित की गई थी. इस दौरान शी जिनपिंग ने यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष के सामने उम्मीद जताई कि ईयू से जुड़े संस्थान और इकाइयां, सदस्य देश चीन के बारे तर्कसंगत और सही समझ विकसित करेंगे.

आर्थिक मोर्चे पर तनाव और साथ ही मानवाधिकार, जलवायु परिवर्तन जैसे मुद्दों पर मतभेद के बीच ये मीटिंग हुई है.

यूरोपीय संघ ने इस मुलाक़ात को ईयू और चीन को आपसी संवाद बढ़ाने का सही समय बताया है.

ये मुलाक़ात इसलिए भी चर्चा का विषय थी क्योंकि बीते दिनों शी जिनपिंग को जनता के अप्रत्याशित विरोध का सामना करना पड़ा था.

देश की ज़ीरो कोविड नीति के विरोध में सैकड़ों लोग चीन की सड़कों पर उतर गए. विरोध प्रदर्शनों में चीन के राष्ट्रपति पद से जिनपिंग के इस्तीफ़े की मांग भी की गई.

इस प्रदर्शन को दबाने के लिए चीन ने सुरक्षाबल का इस्तेमाल किया. दूसरी ओर, चार्ल्स मिशेल पर भी चीन का दौरा रद्द करने का दबाव बनता दिख रहा था. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news